iPhone Tips :  iPhone को लेकर लोगों में अलग तरह की दीवानगी देखने को मिलती है. लोग बेसब्री से इसके नए वर्जन की लॉन्चिंग का इंतजार करते हैं और लॉन्च होते ही बुकिंग शुरू कर देते हैं. इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिनका ध्यान आपको iPhone खरीदते वक्त रखना चाहिए. इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा, बल्कि आपके पास बेहतर फोन भी रहेगा. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स.

   


इन बातों का रखें ध्यान 


1. बजट देखें – कोई भी फोन लेने से पहले अपना बजट जरूर देखें, क्योंकि iPhone की कीमत दूसरे फोन के मुकाबले पहले से ही ज्यादा होती है. ऐसे में आपको अपना बजट जरूर देखना चाहिए.


2. कब लेना है, इसका ध्यान रखें – कई बार देखा गया है कि iPhone के नए मॉडल की लॉन्चिंग के बाद पुराने मॉडल के रेट में कमी आती है. ऐसे में इस पर ध्यान जरूर दें. इसके अलावा दिवाली के मौके पर कई तरह के ऑफर मिलते हैं जिससे फोन पर आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है.


3. साइज – iPhone लेते वक्त उसका साइज जरूर देखें. iPhone 13 का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है. फीचर्स बेशक शानदार हों, लेकिन फोन को हाथ में कैरी करना आसान नहीं है.


4. आपको क्या-क्या चाहिए – कोई भी फोन लेने से पहले यह सबसे जरूरी है कि आप एक बार तय करें कि आपको फोन में क्या क्या चाहिए. उसी हिसाब से मॉडल तय करें, वो फीचर्स जो आपके काम के नहीं हैं, उसके लिए ज्यादा पैसा देना सही फैसला नहीं है.


5. अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट पर रेट चेक करें – सबकुछ तय करने के बाद फोन खरीदने से पहले अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर अपने चुने गए मॉडल का रेट जरूर देखें. चेक करें कि कहां क्या खास ऑफर है और आपको फोन सस्ता मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


Xiaomi Smartphone: फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरे के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 11Pro


JioPhone Next: बजट के साथ-साथ फीचर्स में भी आम आदमी के लिए खास है JioPhone Next, जानिए इसके बारे में सब कुछ