Second Hand Laptops: स्मार्टफोन और लैपटॉप आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना रहना कल्पना करने के लायक भी नहीं है. बाजर में आज 20 हजार से लेकर कई लाख रुपये तक के लैपटॉप मौजूद हैं. हालांकि हर व्यक्ति नए लैपटॉप नहीं खरीद पाता. ऐसे में उसके पास सेकंड हैंड लैपटॉप का ऑप्शन बचता है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि सेकंड हैंड लैपटॉप लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप बिना जांच पड़ताल किए लैपटॉप को घर ले आते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.


इन बातों का रखें ध्यान    


इंटरनल और बाहरी पार्ट्स को करें चेक 


किसी भी सेकंड हैंड लैपटॉप को लेने से पहले उसके इंटरनल और बाहरी पार्ट्स को जरूर चेक करें. इंटरनल पार्ट्स से मतलब लैपटॉप की कनेक्टिविटी से है. लैपटॉप के सभी पोर्ट्स और कैमरा (अगर उसमें है) को जरूर देखें. यानि की-बोर्ड, माउस पैड, पोर्ट्स इत्यादि. 


स्पेक्स 


अपने लिए बेस्ट चुनने से पहले लैपटॉप के स्प्केस ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीदें. यदि आपको प्रोफेशनल काम-काज के लिए लैपटॉप चाहिए तो उसमें सभी जरुरी फीचर्स को देखें. अगर आपको सिर्फ सामान्य यूज के लिए ये चाहिए तो बेसिक स्पेक्स वाले लैपटॉप को खरीदें.


ऑथराइज्ड जगह से खरीदें 


हम सभी पाई-पाई जोड़कर अपने लिए कोई भी काम का सामान खरीदते हैं. ऐसे में लैपटॉप लेते वक्त भी आप सेलर के बारे में जरूर पता करें. हमेशा ऑथराइज्ड स्टोर का वेबसाइट से ही सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदे ताकि इसमें कोई दिक्कत आती है तो आप आसानी से स्टोर को कांटेक्ट कर पाएं.


गारंटी 


कई सेकंड हैंड लैपटॉप में दुकानदार या स्टोर या वेबसाइट गारंटी भी ग्राहकों को देते हैं. ऐसे में इस तरह का लैपटॉप लेना आपके लिए और फायदेमंद हो सकता है ताकि यदि कोई परेशानी इसमें आए तो आप गारंटी को क्लेम कर पाएं.


बैटरी


सेकंड हैंड लैपटॉप लेते वक्त इसका बैटरी बैकअप जरूर चेक करें क्योकि अगर बैटरी जल्दी खत्म होती है तो फिर ये लैपटॉप आपके किसी काम का नहीं है. हमेशा उस लैपटॉप को खिरीदें जिसकी बैटरी 15 मिनट के यूज पर 50% के नीच न आए. यानि अगर लैपटॉप फुल चार्ज है तो इसकी बैटरी नार्मल यूज पर 80% तक रहनी चाहिए. 


जब भी आप सेकंड हैंड लैपटॉप लेने निकले तो अपने साथ एक ऐसे व्यक्ति को जरुर ले जाएं जो लैपटॉप पहले से यूज करता हो ताकि वो आपकी मदद कर सके. कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग अकेले लैपटॉप लेने निकल पड़ते हैं और उन्हें दुकानदार कुछ भी चिपका देता है. इसलिए साथ में एक लैपटॉप यूज करने वाले व्यक्ति को जरूर ले जाएं ताकि वो आपकी मदद स्प्केस और कीमत को फिक्स करने में कर पाएं. 


यह भी पढ़ें: TRAI: फर्जी और काम की कॉल के बीच अब आप आसानी से कर पाएंगे अंतर, कंपनियों को मिलेगी एक यूनिक नंबर सीरीज