(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब सिर्फ 5जी, कैमरा ही मत देखिए... फोन खरीदते वक्त इस टेक्नोलॉजी पर ध्यान दें, लंबे समय तक चलेगा फोन
Mobile Buying Tips: इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप एक ऐसा स्मार्टफोन कैसे खरीद सकते हैं जो आपके लिए बेस्ट हो.
Smartphone Buying Tips: क्या आप भी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर खास आपके लिए है. मार्केट में स्मार्टफोन की इतनी वैरायटी आ चुकी है कि अब स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोचकर दिमाग चकरा जाता है. स्मार्टफोन लेने से पहले अपनी जरूरत को जानना जरूरी है. आप केवल 5जी और कैमरा देखकर ही स्मार्टफोन न लें. यहां हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि नया स्मार्टफोन लेते समय आपको किन बातों को अपने दिमाग में रखना चाहिए, और क्या देखना चाहिए.
निर्माण क्वालिटी
मार्केट में 2 तरह के स्मार्टफोन मिलते हैं - धातु और प्लास्टिक. इसके अलावा, कुछ ऐसे भी हैं जिनमें ग्लास कोटेड पैनल होता हैं, लेकिन वे बहुत लिमिटेड हैं. अगर आपका स्मार्टफोन गिरता रहता है तो सलाह दी जाती है कि आप धातु या प्लास्टिक निर्मित हैंडसेट ही चुनें. ये 2-3 फीट से गिरने पर भी बच सकते हैं, जबकि ग्लास-आधारित हैंडसेट का टूटना कन्फर्म है.
डिस्प्ले
डिस्प्ले का आकार और रिज़ॉल्यूशन इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल किस काम के लिए और कैसे करते हैं. अगर आप अक्सर वीडियो स्ट्रीम करते हैं, फोटो या वीडियो एडिट करते हैं, या फिल्में डाउनलोड और देखते हैं, तो 5.5-इंच से 6-इंच, फुल-एचडी या क्यूएचडी रिज़ॉल्यूशन वाला स्मार्टफोन डिस्प्ले आपके लिए बेहतर रहेगा. 6 इंच के डिस्प्ले से बड़ी कोई भी चीज न केवल हैंडसेट को भारी बनाती है, बल्कि साथ ले जाने में भी दिक्कत होती है.
प्रोसेसर
ओएस वर्जन, यूआई, ब्लोटवेयर आदि के आधार पर स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को अलग बनाती है. यदि आप स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको फोटो/वीडियो/दस्तावेज़ों को ऑनलाइन एडिट करने, भारी गेम खेलने, वीडियो स्ट्रीम करने या अक्सर स्प्लिट स्क्रीन मोड में ऐप्स का इस्तेमाल करने की आदत है तो SoC (सिस्टम ऑन चिप) की तलाश करें. आमतौर पर, फ्लैगशिप प्रोसेसर जैसे कि स्नैपड्रैगन 870 और उससे ऊपर, या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 और उससे ऊपर आपको शानदार अनुभव दे सकते हैं.
बैटरी
स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के आधार कर हर यूजर के लिए बैटरी भी अलग अलग होती है. अगर आप स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, ऐप्स पर काम करते हैं, गेम खेलते हैं, वीडियो स्ट्रीम करते हैं और बहुत कुछ करते हैं तो कम से कम 5000 एमएएच बैटरी या उससे ऊपर वाले स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर है. अगर आप लाइट यूजर हैं तो 3000 एमएएच बैटरी वाला हैंडसेट आपके लिए पूरे दिन चलने के लिए काफी होगा.
एलसीडी और एलईडी?
एलसीडी स्क्रीन का प्रोडक्शन सस्ता है, जिसका मतलब है कि इसके प्रोडक्ट की कुल लागत कम हो जाती है. हालांकि, सूरज की रोशनी में इनकी चमक और विजिबिलिटी बेहतर होती है. हाई बैकलाइट की वजह से इससे मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म कर सकते हैं और कुल मिलाकर भारी होते हैं. अब एलईडी की बात करें तो यह स्मार्टफोन को हल्का और पतला बनाती है और अंधेरे में बेहतर इमेज देती है. हालांकि इसके स्मार्टफोन थोड़े महंगे होते हैं.
यह भी पढ़ें: चर्चा में है 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला Moto G13, जानिए कितने का है और किस फोन का कर पाएगा मुकाबला