ऑनलाइन पेमेंट करते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी, ठगी का हो सकते हैं शिकार
ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंक की लेन-देन सब कुछ अब ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं ताकि कोई आप ऑनलाइन ठगी के शिकार न हो सकें.
![ऑनलाइन पेमेंट करते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी, ठगी का हो सकते हैं शिकार Things to remember while online banking to avoid fraud ऑनलाइन पेमेंट करते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी, ठगी का हो सकते हैं शिकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21223315/online-payment.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते इस समय ज्यादादर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. बदले दौर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हमारी निर्भरता भी पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से अब हैकर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लोग ऑन लाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब चूंकि ज्यादातार काम ऑन लाइन ही किया जाने लगा है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंक की लेन-देन सब कुछ अब ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं ताकि कोई आप ऑनलाइन ठगी के शिकार न हो सकें...
ये गलतियां न करें
- किसी भी अनजान लिंक या अटैचमेंट को ओपन बिलकुल न करें
- किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना अकाउंट पासवर्ड शेयर कभी न करें
- ऑनलाइन बैकिंग का काम खत्म करने के बाद तुरंत लॉगआउट करें
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पर्सनल डिटेल्स, जैसे कि जन्मतिथि, पता, फोन नंबर जैसी जानकारी शेयर न करें, इनका गलत इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है साथ ही इनका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड के लिए भी किया जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
- अपने पासवर्ड में कभी भी अपना नाम, जन्मतिथि या फ़ोन नंबर का इस्तेमाल न करें
- अपने अकाउंट का पासवर्ड ऐसा बनायें जिसमें आपके बारे में कोई जिक्र ही न हो
- समय-समय पर पासवर्ड बदलते भी रहें, ताकि कोई इसे चुरा न सके
- अपने पर्सनल सिस्टम का एक्सेस सिर्फ उन्हीं लोगों को दें जिन पर आपको भरोसा हो
- किसी अनजान को अपना सिस्टम उपयोग के लिए कभी न दें
- अपने सिस्टम पर हमेशा एंटी वायरस का इस्तेमाल करें
यह भी पढ़ें
BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोजाना मिलेगा 22GB डेटा, Airtel को मिलेगी चुनौती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)