एक्सप्लोरर
Smartphone: नया फोन लेते ही आपको करनी चाहिए ये सब चीजें, क्या आप ऐसा करते हैं?
Smartphone: नया स्मार्टफोन लेने के बाद ये सब चीजें जरूर करें ताकि फोन की लाइफ और बेहतर हो जाएं.
![Smartphone: नया फोन लेते ही आपको करनी चाहिए ये सब चीजें, क्या आप ऐसा करते हैं? Things you must do after buying a new Android smartphone Smartphone: नया फोन लेते ही आपको करनी चाहिए ये सब चीजें, क्या आप ऐसा करते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/b951719a9498db459d723d1a7e7002c31683361165521601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नया फोन खरीदने के बाद करें ये चीजें
Source : Twitter
Things to do after buying New Phone: अगर हम आपसे ये पूछे कि नया स्मार्टफोन लेने के बाद आप करते हैं? तो आपका जवाब होगा कि हम इसमें कवर और स्क्रीन गार्ड चढ़ा लेते हैं ताकि फोन जल्दी खराब न हो और टूटफूट से भी बचा रहे. वैसे ये एक अच्छी प्रैक्टिस है और सभी लोगों को ये करना चाहिए. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ आठ या 10 ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपको स्मार्टफोन खरीदने के बाद तुरंत करनी चाहिए ताकि जबतक आप स्मार्टफोन यूज करें इसमें कोई परेशानी न आएं.
इन बातों का रखें ध्यान
- स्मार्टफोन खरीदने के बाद सबसे पहले आप पुराने स्मार्टफोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर करें क्योकि इस डिजिटल युग में डेटा बेहद कीमती है. आप ये काम गूगल ड्राइव या एंड्रॉइड ऐप्स के जरिए कर सकते हैं.
- नया फोन लेने के बाद इसमें पैटर्न लॉक या पासकोड जरूर सेट करें. इससे आपका मोबाइल फोन सिक्योर रहेगा.
- स्मार्टफोन के लिए तुरंत कवर नहीं खरीद सकते तो इसके साथ मिलने वाला TPU केस जरूर कुछ दिन तक यूज कीजिए ताकि फोन में स्क्रैच आदि न आएं
- फोन सेटअप और सोशल मीडिया अकाउंट के साथ-साथ 'फाइंड माय फोन' नाम का ऐप भी गूगल प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें ताकि अगर कभी स्मार्टफोन गुम या चोरी हो जाएं तो इसे लोकेट किया जा सके. अगर आप फोन लेने के बाद ये काम नहीं करेंगे तो
- बाद में आप इसे भूल जाएंगे और फिर जरूरत के वक़्त आपको पछतावा होगा.
- IMEI नंबर को फिजिकली स्टोर जरूर करें ताकि जरूरत के वक्त आपको इधर-उधर न भागना पड़े. अपने फोन का IMEI नंबर आप *#06# के जरिए पता कर सकते हैं. आप चाहें तो गूगल क्लाउड में भी इसे अपलोड करके रख सकते हैं.
- स्मार्टफोन लेने के बाद जब आप इसे ऑन करते हैं तो यदि इसकी बैटरी 50% से कम है तो इसे चार्ज करें. कुछ लोग नया फोन लेने के बाद एकाएक इसका खूब इस्तेमाल करते हैं और फिर बैटरी परफॉरमेंस सही न होने की बात कहते हैं. ऐसा नहीं होता क्योकि नए
- स्मार्टफोन की बैटरी करीब 10-15 बार चार्ज करने के बाद ही ऑप्टिमल रूप से काम करती है. यानि 10-12 साइकिल होने दें और फिर बैटरी का आकलन करें.
- गूगल अकाउंट का 'Sync' ऑन रखिए ताकि जब भी आप कोई नंबर या फोटो सेव करें तो ये गूगल अकाउंट में अपलोड होती रहे.
- फोन लेने के बाद सिक्योरिटी अपडेट को भी जरूर चेक करें.
- स्मार्टफोन में आने वाले प्री-इंस्टॉल ऐप्स को हटा दें, विशेषकर अगर आप चाइनीज फोन लेते है तो ऐसा जरूर करें और गूगल ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
- नया फोन लेने के बाद इसकी सेटिंग के साथ कुछ वक्त बिताइए ताकि आपको अपने फोन के बारे में सबकुछ पता लगे सके कि ये क्या-क्या कर सकता है.
- मोबाइल फोन को यूज करने पर आपको कोई परेशानी या बग से जुडी समस्या नजर आ रही है तो तुरंत सर्विस सेंटर विजिट करें.
यह भी पढ़ें: 1.5 लाख Twitter Blue यूजर्स में से 80 हजार ने कैंसिल किया सब्सक्रिप्शन, क्या है बड़ी वजह?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)