Online Shopping में लालच और जल्दबाजी ठीक नहीं! इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जिंदगीभर पछताएंगे
Online Shopping करते समय लालच और जल्दबाजी आपका बड़ा नुकसान करवा सकती है. इसलिए हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि सामान खरीदने के बाद कोई पछतावा न रहे.
Online Shopping Tips: नए साल के मौके पर फ्लिपकार्ट और अमेजन समेत कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है. लगभग हर महत्वपूर्ण मौकों और त्यौहारों पर ई-कॉमर्स कंपनियां सेल या ऑफर लेकर आती हैं, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. सस्ते दामों के लालच में लोग खूब शॉपिंग करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें ठगी का अहसास होता है. आज जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि पैसे का सही मूल्य मिल सके.
हर चीज परखने के बाद करें शॉपिंग
ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स लाती हैं, लेकिन कई बार ये ऑफर्स चालाकी भरे भी होते हैं. उदाहरण के तौर पर विज्ञापन में किसी जूते की कीमत में भारी कटौती दिखाई जाती है, लेकिन जब उसे खरीदने जाएं तो पता चलता है कि इसके केवल एक साइज पर छूट मिल रही है और अन्य साइज के लिए पूरे दाम चुकाने होंगे. इसलिए हमेशा सामान को खरीदने से पहले उसकी कीमत और बाकी चीजों का पूरा पता कर लेना चाहिए. जल्दबाजी या लालच में आकर ऐसा सामान न खरीदें, जिसे थोड़ा रिसर्च करके आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
रिव्यू जरूर देखें
अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग कर रहे हैं तो उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें. कई बार स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए बड़ी कंपनी से मिलती-जुलती वेबसाइट बना देते हैं. इसलिए अगर किसी नई वेबसाइट पर जा रहे हैं तो उसके रिव्यू जरूर देखें. वहीं कोई भी सामान लेने से पहले वेबसाइट पर उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी का भी पता चल जाएगा. सिर्फ कंपनी की बताई बातों पर भरोसा न करें.
सेलर्स की जानकारी भी है जरूरी
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हमेशा उन सेलर्स को प्राथमिकता दें, जिनकी रेटिंग अच्छी है. खराब रेटिंग वाले सेलर्स पर भरोसा करना भारी पड़ सकता है और ये आपका ऑर्डर लटका देते हैं, जिससे आपको सामान के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-