आजकल हर घर में डेटा की जरूरत होती है. पढ़ाई के काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक, लगभग हर काम इंटरनेट की मदद से होने लगा है. डेटा की यह जरूरत पूरा करने के लिए ऐसे प्लान की आवश्यकता है, जिसमें छप्परफाड़ डेटा के साथ-साथ हाई-स्पीड इंटरनेट भी मिले. ऐसा एक प्लान सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पेश करती है. इसमें ग्राहकों की डेटा से जुड़ी हर जरूरत का ध्यान रखा गया है. आइये जानते हैं कि इस प्लान में क्या-क्या बेनेफिट मिलते हैं.


BSNL Fiber Silver OTT Plan


सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस ब्रॉडबैंड प्लान में 300Mpbs की हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ यूजर्स को 4,000GB डेटा मिलता है. यानी अगर कोई रोजाना 100GB डेटा यूज करता है तो भी महीनेभर में यह डेटा खत्म नहीं होगा. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है. यूजर्स फिक्स्ड कनेक्शन से देश के किसी भी नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान के लिए हर महीने 2,299 रुपये चुकाने होंगे.


इन OTT प्लेटफॉर्म्स का मिल रहा सब्सक्रिप्शन


इस प्लान के साथ कंपनी कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इन प्लेटफॉर्म्स में हंगामा, सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम, डिज्नी हॉटस्टार, शेमारू टीवी, वूट और यप टीवी आदि शामिल हैं. यानी इस प्लान में एंटरटेनमेंट का फुल प्रबंध है. यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ उन्हें देखने के लिए छप्पफाड़ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है.


सस्ते प्लान भी ऑफर कर रही है BSNL


अगर कोई ग्राहक कम पैसे मे ऐसे प्लान का फायदा उठाना चाहता है तो BSNL के पास उसके लिए भी प्लान है. कंपनी 999 रुपये के अपने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है. हालांकि, इस प्लान में डेटा लिमिट घटकर 2000GB हो जाएगी. इस प्लान में 150 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. 


ये भी पढ़ें-


लोहड़ी के मौके पर करें ये रिचार्ज, लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेगा हाई-स्पीड डेटा