नई दिल्ली: जनता कर्फ्यू के बाद अब दिल्ली समेत देश के 23 राज्यों में आंशिक या पूर्ण रुप से लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा. देश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आपको 1000 रुपये का फाइन देना पड़ सकता है. वहीं 6 महीने की जेल भी हो सकती है. ऐसे में आप घर पर कर ही कैसे डिजिटल पेमेंट्स के जरिए अपनी जिंदगी को थोड़ा आसान बना सकते हैं, आइये आपको बताते हैं.




  1. पेमेंट एप्स -  BHIM UPI, PayTm, Google Pay और PhonePe जैसी एप्स के जरिए आप घर बैठे आसानी से पेमेंट और फंड ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. भीम यूपीआई भारत सरकार का यूपीआई पेमेंट एप है. इसका पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है. इसे नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है. इसके जरिए आप दुकानों पर शॉपिंग और फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं PayTm, Google Pay और PhonePe जैसी एप्स से भी आप QR कोड और फोन नंबर के जरिए शॉपिंग और फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

  2. नेट बैंकिग - अलग-अलग बैंक आपको नेट बैंकिग की सुविधा प्रदान करते हैं। आप नेट बैंकिग के जरिए फंड ट्रांसफर करने के अलावा ऑनलाइन ऑर्डर के लिए पे कर सकते हैं. वहीं आप नेट बैंकिग का प्रयोग करते हैं तो आपको कई ब्रांड्स छूट और ऑफर्स भी देते हैं. ऐसे में आप लॉकडाउन में बिना घर से बाहर निकले ही पेमेंट के साथ-साथ बचत भी कर सकते हैं.

  3. बेसिक यूपीआई सर्विस - अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है फिर भी यूपीआई की बेसिक सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा. इसके निर्देशों का पालन करने पर आप अपने अकाउंट संबंधी कई जानकारियां आसानी से फोन पर पा सकते हैं. यह USSD आधारित सेवा है. इससे भी आप पेमेंट कर सकते हैं.

  4. मोबाइल बैंकिग/Pos - इसके अलावा भी आप के पास मोबाइल बैंकिग का विकल्प है. देश के लगभग हर बैंक ने मोबाइल बैंकिग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रखी है. इसके जरिए आप अपने बैंक के निर्देशों के अनुसार पेमेंट और फंड ट्रांसफर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं अगर आप दूध औऱ ब्रेड जैसी जरुरी चीजों के लिए घर से बाहर निकले रहे हैं तो आप कैश देने से बचें. कार्ड से Pos पर पेमेंट कर लोगों के संपर्क में आने से बच सकते हैं.


जानिए पेमेंट लिमिट के बारे में


अगर बात करें यूपीआई से फंड ट्रांसफर की तो आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं इन एप्स का प्रयोग आप दिन में 10 बार के ट्रांजेक्शन के लिए ही कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल वॉलेट, नेट बैंकिग और मोबाइल बैंकिग की लिमिट अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई हैं.


यहां पढ़ें


Coronavirus: लॉकडाउन और कर्फ़्यू के बीच फ़र्क़ को समझिए


कोरोना संक्रमण : SC ने सरकार की कोशिशों को सराहा, जेलों में भीड़ कम करने के लिए रिहा होंगे कैदी