आईफोन और गूगल पिक्सल 9 में एक ऐसा फीचर मिलता है, जो प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की जान बचा सकता है. हम सैटेलाइट मैसेजिंग की बात कर रहे हैं, जो मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई न होने पर भी मैसेज भेजने की सुविधा देता है. सैटेलाइट मैसेजिंग के जरिये इमरजेंसी सर्विसेस से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है. गूगल पिक्सल 9 में यह सर्विस प्री-इंस्टॉल्ड होती है, जबकि iOS 18 अपडेट में आईफोन 14, 15 और 16 में भी यह फीचर आ गया है. आइये जानते हैं कि इस सर्विस को यूज कैसे किया जा सकता है.


आईफोन पर कैसे यूज करें सैटेलाइट मैसेजिंग?


सैटेलाइट मैसेजिंग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले साफ आसमान के नीचे आना पड़ेगा. तेज तूफान जैसी स्थिति में यह फीचर काम नहीं करेगा. सबसे पहले साफ आसमान के नीचे आएं और इमरजेंसी नंबरों पर संपर्क करें. आईफोन पर अगर यह कॉल कनेक्ट नहीं होगी तो स्क्रीन पर "इमरजेंसी टेक्स्ट वाया सैटेलाइट" लिखा आएगा. इस पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिए जाएंगे, जिनका पालन करें. इसके बाद सैटेलाइट के जरिये इमरजेंसी रिस्पॉन्डर के साथ संपर्क जुड़ जाएगा और मैसेज के जरिये इनसे बात की जा सकती है.


गूगल पिक्सल 9 के लिए क्या तरीका है?


गूगल पिक्सल 9 पर वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क न होने सैटेलाइट के जरिये मैसेज किया जा सकता है. इसका तरीका भी बिल्कुल आईफोन की तरह ही है. इसके लिए सबसे पहले इमरजेंसी नंबर डायल करें. अगर यह कॉल कनेक्ट नहीं होती है तो स्क्रीन पर Satellite SOS नजर आएगा. इस पर टैप करें और स्टार्ट बटन दबाएं. इसके बाद आईफोन की ही तरह स्क्रीन पर कुछ निर्देश आएंगे. इनका पालन करें और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सैटेलाइट के जरिये इमरजेंसी रिस्पॉन्डर के साथ संपर्क हो जाएगा. ध्यान रहे कि आपका संपर्क कॉल के जरिये न होकर मैसेज के माध्यम से होगा.


ये भी पढ़ें-


Airtel और Jio के अनलिमिटेड 5G प्लान्स, 650 रुपये से कम में मिलेंगे इतने बेनेफिट्स