Google की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Meet यूजर्स बेहतर कॉलिंग की सुविधा मुहैय्या करवाती है. इसकी मदद से करीब 100 लोग एक घंटे तक फ्री कॉलिंग कर सकते थे, लेकिन हाल ही में इसमें बदलाव किया गया है. अब कुछ ही लोग 60 मिनट तक वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने, शेड्यूल और रियल टाइम में कैप्शन लिखने की फ्री सर्विस मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे लैपटॉप और डेस्कटॉप पर कैसे यूज करते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.


ये है पूरा प्रोसेस


लैपटॉप और डेस्कटॉप पर Google Meet यूज करने के लिए सबसे पहले Google Chrome या Safari में गूगल अकाउंट ओपन करें.
अब यहां Google Meet को ओपन करें और New Meeting क्रिएट करें.
यहां आपको तीन ऑप्शंस मिलेंगे, Create a new meeting, Start an instant meeting, Schedule in Google Calendar.
अगर आपको तुरंत मीटिंग शुरू करनी है तो Start an instant meeting पर क्लिक करना होगा.
अब यहां आपको जिसके साथ भी मीटिंग करनी है उन्हें ऐड करके मीटिंग कर सकते हैं.


Gmail किस-किस डिवाइस में लॉग-इन है ऐसे लगाएं पता


जीमेल आईडी कहां-कहां लॉगइन है इसका पता करने के लिए क्रोम ब्राउजर में जाना होगा.
यहां Gmail आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
जीमेल की सेटिंग में जाएं.
यहां आपको चेंज अकाउंट सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा.
इसमें एक अदर गूगल अकाउंट सेटिंग होगी, उस पर क्लिक करना है.
आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, इसमें सिक्योरिटी पर टैप करके Your Device पर क्लिक करना है.
यहां आपको वो डिवाइस दिखाई देंगे, जिनपर आपकी जीमेल आईडी लॉगइन होगी.
यहां से आप जीमेल आईडी को लॉगआउट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Google Search: भूलकर भी गूगल पर ये न करें सर्च, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान


Google का दूसरा क्लाउड एरिया Delhi-NCR में हुआ शुरू, कस्टमर्स को मिलेगी बेहतर सर्विस