नई दिल्ली: हम अक्सर हमारे फोन को हैंग होने पर रीसेट या फिर फॉर्मेट करने पर विचार करते हैं, लेकिन इस बीच हमारे सामने कॉन्टैक्ट और एसएमएस के बैकअप को लेकर परेशान रहते हैं. फोन को रीसेट करने से पहले हम उसके फोटो, वीडियो के बैकअप का इंतजाम कर लेते हैं मगर एसएमएस का बैकअप लेना इतना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताएंगे कि मैसेज का बैकअप कैसे लें.
हम थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अपने मैसेज और कॉन्टैक्ट का बैकअप ले सकते हैं. फोन में बैकअप का कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर लें, जो आपके मैसेज के साथ-साथ कई तरह के डेटा का बैकअप लेने में मददगार साबित हो. इसके अलावा कॉन्टैक्ट को सिंक्रोनाइज करके भी बैकअप लिया जा सकता है.
इन स्टेप की मदद से काम बनाएं आसान
बैकअप लेने के लिए सबसे पहले यूजर को कोई थर्ड पार्टी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
अब ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करेंगे तो इसमें कॉन्टैक्ट, मैसेज या दूसरे डेटा बैकअप कैटेगरी नजर आएंगी.
अब आपको जिसका बैकअप चाहिए उसे सलेक्ट कर लें.
अब बैकअप की फाइल आपके फोन में सेव हो जाएगी. इसे मेल या किसी दूसरी जगह सेव कर लें.
इतना करने के बाद आप फोन को बेझिझक फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. बाद में उसी ऐप को इन्स्टॉल करके मैसेज फिर से री-इन्स्टॉल कर लें.
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन पेमेंट करते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी, ठगी का हो सकते हैं शिकार
इतना सस्ता हुआ Samsung का Galaxy A21s स्मार्टफोन, Realme X2 को देता है टक्कर