Smartphone Blast Reason: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है, लेकिन कई बार हम लापरवाही में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो खतरनाक साबित हो सकती हैं. पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन फटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ज्यादातर मामलों में यह हादसा हमारी गलतियों के कारण होता है. आइए जानें कि किन वजहों से स्मार्टफोन फटता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं.
बैटरी का ओवरहीट होना
स्मार्टफोन की बैटरी में लिथियम-आयन का उपयोग होता है, जो अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाता. अगर फोन लंबे समय तक चार्जिंग पर लगा रहे या भारी गेम्स और ऐप्स का इस्तेमाल किया जाए, तो बैटरी अधिक गर्म हो सकती है. यह बैटरी फटने का मुख्य कारण बनता है.
नकली चार्जर और बैटरी का उपयोग
कई लोग सस्ते और नकली चार्जर का उपयोग करते हैं, जो फोन के सर्किट को नुकसान पहुंचा सकते हैं. नकली बैटरी भी सही वोल्टेज सप्लाई नहीं करती, जिससे फोन फटने का खतरा बढ़ जाता है.
फोन का भौतिक नुकसान
फोन गिरने या बैटरी में डेंट लगने पर उसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है. बैटरी को हुए आंतरिक नुकसान की वजह से उसमें रसायनिक प्रतिक्रिया (chemical reaction) हो सकती है, जो विस्फोट का कारण बनती है.
अत्यधिक चार्जिंग या डिस्चार्जिंग
अगर आप फोन को बार-बार चार्ज करते हैं या उसकी बैटरी को पूरी तरह खत्म होने देते हैं, तो यह बैटरी पर दबाव डालता है. इससे बैटरी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और विस्फोट का खतरा बढ़ता है.
गर्मी या ठंडे वातावरण में फोन रखना
फोन को ज्यादा गर्मी या ठंडे माहौल में रखने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. अत्यधिक गर्मी बैटरी के अंदर दबाव बढ़ाती है, जिससे फोन फट सकता है.
कैसे बचें इन खतरों से?
- हमेशा ओरिजिनल चार्जर और बैटरी का इस्तेमाल करें.
- फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न रखें.
- बैटरी में सूजन दिखने पर तुरंत सर्विस सेंटर ले जाएं.
- फोन को गर्मी या ठंडी जगहों से दूर रखें.
- भारी ऐप्स का उपयोग जरूरत से ज्यादा न करें.
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं और खतरनाक हादसों से बच सकते हैं. सतर्क रहें और स्मार्टफोन का सही तरीके से इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें:
Whatsapp से एक चुटकी में गैस सिलेंडर कैसे बुक करें? जानें स्टेप बाई स्टेप