आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर है इस मैलवेयर की नजर, इस तरह अपने डिवाइस को रखें सेफ
हाल ही में एक नए मैलवेयर का पता चला है. यह आपके अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरा कंट्रोल कर लेता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे काम करता है ये मैलवेयर और इससे आप कैसे बच सकते हैं.
मैलवेयर (Malware) के बारे में आपने सुना होगा. इसके अलग-अलग प्रकार होते हैं जो आपके फोन (Phone), कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop) में घुसकर आपकी बैंकिंग डिटेल्स, आपका डेटा आदि चुराते हैं या आपको ब्लैकमेल करते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मैलवेयर सामने आया है, जो आपके सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट को टारगेट करता है. यह आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरा कंट्रोल कर लेता है. आज हम बताएंगे कि आखिर कैसे काम करता है यह मैलवेयर और इससे कैसे बच सकते हैं.
क्या है यह मैलवेयर
रिपोर्ट के मुताबिक एक सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ‘इलेक्ट्रॉन बॉट’ नाम का एक मैलवेयर मिला है. यह एक मॉड्यूलर एसईओ पॉइजनिंग मैलवेयर है. साइबर क्रिमिनल्स इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पब्लिसिटी और क्लिक स्कैम के लिए करते हैं. अधिकतर मामलों में यह गेम्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डिवाइस में पहुंचाया जाता है. आप जब माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड किए गए गेम को लॉन्च करते हैं वैसे ही यह मैलवेयर को डाउनलोड कर देता है और फिर इसे इंस्टॉल करके स्टार्टअप फोल्डर पर कई प्रोग्राम्स को चलाने लगता है.
इस तरह पहुंच रहा डिवाइस में
यह मैलवेयर आपके फेसबुक, Google, साउंडक्लाउड, यूट्यूब समेत दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर कंट्रोल ले सकता है. यह मैलवेयर Microsoft के ऑफिशियल स्टोर के माध्यम से डिवाइस में पहुंचाया जा रहा है. अभी तक यह 5000 से अधिक डिवाइस में मिल चुका है.
क्या-क्या कर सकता है
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मैलवेयर आपक डिवाइस में घुसकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह पूरा नियंत्रण ले लेता है कि वह नए अकाउंट बना देता है, अकाउंट में लॉगिन कर सकता है, किसी पोस्ट पर कमेंट कर सकता है और किसी पोस्ट को लाइक भी कर सकता है.
मैलवेयर से खुद को कैसे बचाएं
अगर आप इस मैलवेयर से बचना चाहते हैं, तो आपके नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
- जो ऐप जरूरी नहीं हैं उन्हें डाउनलोड न करें. ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और अन्य जानकारियों को पढ़ लें.
- अगर डिवाइस में किसी ऐप के जरिए मैलवेयर आने का खतरा लग रहा है तो डिवाइस से उस ऐप को हटा दें.
- इसके अलावा मैलवेयर के पैकेज फोल्डर को भी हटा दें.
- पैकेज फोल्डर हटाने के लिए C:UsersAppDataLocalPackages > पर जाएं.
- इसके अलावा स्टार्टअप फोल्डर से LNK फाइल को हटाना होगा. इसके लिए C:UsersAppDataMicrosoftWindowsStart MenuProgramsStartup > पर जाएं और lnk या WindowsSecurityUpdate.lnk नाम की फाइल खोजें और उसे हटा दें.
ये भी पढ़ें
अगले महीने से बंद हो जाएगा गूगल हैंगआउट, इस तरह चैट और डेटा का बैकअप करें तैयार