Best Camera for Home Security : आजकल लोग होम सिक्योरिटी (Home Security) पर भी ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. इसे देखते हुए सिक्योरिटी डिवाइस (Security Device) बनाने वाली कंपनियां भी लोगों को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती हैं. होम सिक्योरिटी के लिए सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस (Device) कैमरे को माना जाता है, लेकिन सीसीटीवी (CCTV) और बड़े कैमरों को मेंटेन करना इतना आसान नहीं होता. ऐसे में अब कंपनियां छोटे कैमरों पर ज्यादा जोर दे रहीं हैं. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही छोटे कैमरे के बारे में जिसे आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है और यह ऑफर के साथ अभी काफी सस्ते में मिल रहा है.


साइज ऐसा कि मुट्ठी में हो जाए फिट


हम जिस कैमरे (Camera) की बात कर रहे हैं, उसका नाम OJXTZF Mini Wifi Camera smart Home Smallest Camera है. इसका साइज किसी ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker) से भी छोटा है. इसे आप आराम से मुट्ठी में छिपा सकते हैं. कीमत के लिहाज से देखें तो यह और शानदार है. इसकी कीमत 2499 रुपये है, लेकिन अभी आप इसे 1389 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की तरफ से इस पर अभी 44 पर्सेंट का डिस्काउंट (Offer on Camera) दिया जा रहा है.


DoT New Rules for SIM: क्या 20 जनवरी से बंद है आपके सिम की आउटगोइंग, अगर हां तो ये हो सकती है वजह


कैमरे में क्या है खास


इस कैमरे की सबसे खास बात इसका छोटा साइज और कहीं भी फिट करने के लिए इसमें दिया गया मैग्नेट है. इस मैग्नेट की वजह से यह कैमरा (Camera) कहीं भी चिपक जाता है. इसमें रिकॉर्डिंग स्टोरेज के लिए एसडी कार्ड की सुविधा भी दी गई है. आप 128 जीबी तक का कार्ड लगा सकते हैं. इस कैमरे में हाई डेफिनेशन वीडियो रिकॉर्डिंग (HD Video Recording) और नाइट विजन रिकॉर्डिंग की क्षमता है. यह कैमरा मोबाइल डिटेक्शन, लूप रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफ जैसे ऑप्शन के साथ आता है.


WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब एंड्रॉयड से iOS पर ट्रांसफर कर सकेंगे चैट बैकअप