Airtel Featurec Update : एयरटेल का यह Smart Missed Call Alert फीचर आपके आ सकता है काम
एयरटेल का यह स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी है जो एक्टिव वॉयस कॉलिंग का कार्य करते हैं. यह फीचर सभी को मिल रहा है भले ही आप प्रीपेड यूजर हों या पोस्टपेड यूजर.
Airtel Latest Feature: एयरटेल ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 'स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट' फीचर उतारा है. यह फीचर काफी लोगो को पसंद आ रहा है. जानकारी है कि Reliance Jio यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं. यह एक ऐसा फीचर है, जिसमें एयरटेल आपको आपके फोन पर आने वाली मिस्ड कॉल्स को मैसेज के द्वारा नहीं दिखाएगा बल्कि एप पर दिखाएगा.
कभी कभी ऐसा होता है कि आप रीच से बाहर हो जाते हैं और कोई जरूरी कॉल चूक जाता है. तो, इस सुविधा के साथ, एयरटेल यूजर्स को अब किसी भी मिस्ड कॉल के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब एयरटेल यूजर्स को अलर्ट करने के लिए एसएमएस भेजकर परेशान नहीं करेगा बल्कि आपको कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करना होगा और मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन में जाकर आप किसी भी अपडेट को चेक कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, यह कोई नया फीचर नहीं है. यह फीचर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को पहले ही दे चुका है. जियो की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस भी लोगों को उनके फोन के नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होने पर प्राप्त होने वाली कॉल्स के बारे में जानकारी देती है, लेकिन कहा जा रहा है कि जियो का इंप्लीमेंटेशन एयरटेल से बेहतर है.
जियो में यदि आपका स्मार्टफोन स्विच ऑफ या कवरेज क्षेत्र से बाहर होता है, और ऐसी स्तिथि में कोई आपको कॉल करता है, तो आपको उस कॉल के बारे में तब पता चलेगा जब आप नेटवर्क क्षेत्र में वापस आएंगे. यह सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती है. वहीं एयरटेल मिस्ड कॉल्स चेक करने के लिए हर बार एप पर जाने का फीचर दे रहा है. हर बार नेटवर्क में फिर से प्रवेश करने पर मिस्ड कॉल चेक करने के लिए ऐप पर जाना सुविधाजनक नहीं है. ऐसे में जियो एयरटेल से आगे है.
Xiaomi 11i 5G Offer : शाओमी का 30 हजार का यह स्मार्टफोन 4 हजार रुपये से कम में खरीदे
WiFi Speed : कचरे में फेंकी जाने वाली यह चीज बढ़ा सकती है आपके वाईफाई की स्पीड