आजकल मोबाइल फोन से लेकर पंखे तक सबकुछ स्मार्ट हो गया है, जिसमें टीवी भी शामिल है. यूजर्स की जरूरत और बजट के हिसाब से बाजार में कई तरह के स्मार्ट टीवी मौजदू हैं, जिन्हें आप घर ला सकते हैं. लेकिन ऐसी बहुत कम कंपनियां जो टीवी में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें जो उनकी आंखों की भी केयर करती हों. आज हम आपको ऐसे ही स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ एडवांस फीचर्स और बेहतर साउंड से लैस है बल्कि इसमें एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो कि आपकी आंखों को खराब होने से भी बचाता है. हम बात कर रहे हैं Infinix के स्मार्ट टीवी की. आइए जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास.
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
Infinix भारत में 32 इंच और 43 इंच साइज के स्मार्ट टीवी पेश कर रही है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम बड़े साइज़ वाले स्मार्ट टीवी की बात कर रहे हैं, इसलिए कंपनी के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में ही आपको जानकारी दे रहे हैं. अगर आप 43 इंच साइज़ में स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप Infinix X1,43 इंच (43X1) के बारे में विचार कर सकते हैं. यह एक शानदार स्मार्ट टीवी है जोकि कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसका बेज़ेल लैस फ्रेम काफी प्रीमियम फील देता है, और टीवी देखने का मज़ा और बढ़ा देता है. साथ ही फुल HD (1920X1080) डिस्प्ले कलरफुल और रिच है. इसका व्यू एंगल 170 डिग्री है. इसके साथ ही EPIC 2.0 पिक्चर इंजन के साथ HDR और HLG का सपोर्ट दिया है जोकि कलरफुल, शार्प और बेहतर कंट्रास्ट देता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी बेहतर बनती है.
आंखों की ऐसे होगी केयर
अब इस कोरोना काल में ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. सिनेमा हॉल भी कई जगह बंद हैं. इसलिए घर पर ही लोग टीवी फिल्म का मजा ले रहे हैं. ऐसे में लोगों की आंखों की सेफ्टी के लिए इस टीवी में ‘आई केयर टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल किया है, जिससे टीवी देखते समय आंखों पर जोर नहीं पड़ता. आई केयर टेक्नोलॉजी की मदद से यह टीवी, स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक ब्लू किरणों को कम करता है, जो समय के साथ आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है लेकिन वीडियो क्वालिटी स्मूथ रहती है. यह टीवी कई वीडियो फोर्मट्स को सपोर्ट भी करता है.
जबरदस्त है साउंड
परफॉरमेंस के लिए इसमें MTK 6683, 64 बिट Quad कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है, जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें mali 470 MP3 दिया है. यह 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्राइड स्मार्ट टीवी है, जोकि Chromecast से लैस है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. बेहतर साउंड के लिए इसमें 24W के स्पीकर्स दिए हैं, जिसमें 2 स्पीकर्स और 2 सबवूफर दिए हैं, इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, 3 HDMI, 2 USB और Bluetooth जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें OTT Content Apps मौजूद हैं. रिमोट में Netflix और YouTube के बटन आपको मिल जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत अभी 23,999 रुपये है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है.
इन कंपनियों से है मुकाबला
Infinix X1 स्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला Realme 43 इंच स्मार्ट टीवी से है. Realme के 43 इंच का स्मार्ट TV से है. यह एक फुल HD टीवी है. इसमें मीडिया टेक, क्वैड कोर प्रोसेसर जोकि बिल्ट इन ARM Cores A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU से लैस हैं.इसके साथ ही इनमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, ब्लूटूथ 5, 3HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए हैं. साउंड के लिए इसमें 24W के Quad स्पीकर्स दिए हैं. Realme के अलावा Infinix X1 स्मार्ट टीवी का मुकाबला OnePlus, Samsung, LG, Panasonic, Kodak, Thomson और Xiaomi जैसे ब्रांड्स से है, लेकिन कम कीमत और एडवांस्ड फीचर्स की वजह से आप Infinix X1 स्मार्ट टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Best Offers: Samsung के इन स्मार्ट टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बजट में फिट और फीचर्स में हैं हिट