नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस मरीजो को ट्रैक करने के लिए बनाए गए अरोग्य सेतु ऐप में जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है. ऐप में यूजर्स के लिए ई-पास की सुविधा दी जाएगी. एक सरकारी अधिकारी ने आरोग्य सेतु ऐप से ई-पास मिलने की पुष्टि की थी.


इस ई-पास के जरिए लॉकडाउन के बीच यूजर्स को जरूरी काम के लिए आने जाने में मदद मिलेगी. इससे पहले ई-पास वॉट्सऐप मेसेज या फिर ऑनलाइन ही लिया जा रहा था. अब सरकार जल्द ही ई-पास को अरोग्य सेतु ऐप में ऐड करेगी.


अब तक ऐप में ये फीचर 'Coming Soon' टैग के साथ शो कर रहा था, लेकिन ऐप में इसकी जगह 'No e-pass available' दिखाई दे रहा है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा.


हाल ही में अरोग्य सेतु ऐप में प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया गया था. प्राइवेसी पॉलिसी के तहत इक्ट्ठी की गई जानकारी एक सर्वर में स्टोर की जाएगी जो सरकार द्वारा मैनेज की जाएगी. मरीज की इकट्ठी की गई जानकारी में नाम, फोन नंबर, उम्र, लिंग, प्रोफेशन और उन देशों की जानकारी जहां आपने पिछले 30 दिनों में विजिट किया हो, शामिल किया गया है.


गौरतलब है कि 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने वाली दुनिया की सबसे तेज ऐप बनने के तुरंत बाद ही ऐप ने 60 मिलियन का आंकड़ा छू लिया था. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी.


ये भी पढ़ें


Aarogya Setu app में अपडेट की गई प्राइवेसी पॉलिसी, जानें क्या है नया

लॉकडाउन में Jio, Airtel, Vodafone का तोहफा, प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी 3 मई तक बढ़ी