Twitter Read limit: एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए रीड लिमिट सेट कर दी है. इसके तहत ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 10,000 पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर्स 1,000 पोस्ट और न्यूली एड यूजर्स एक दिन में केवल 500 पोस्ट देख सकते हैं. लिमिट पूरी होने के बाद ट्विटर ऐप काम नहीं करेगा और आप लॉक्ड हो जायेंगे. यानि फ्रेश ट्वीट्स नहीं देख पाएंगे. लेकिन आज हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप लिमिट पूरी होने के बाद भी फ्रेश ट्वीट्स देख पाएंगे.


ये है ट्रिक 


दरअसल, ट्विटर पर रीड लिमिट केवल मोबाइल पर काम करती है. यानि अगर आप वेब वर्जन पर ट्विटर चलाएंगे तो यहां कोई लिमिट नहीं है. ऐसे में अगर आपकी लिमिट पूरी हो जाती है तो आप वेब में अपना ट्विटर अकाउंट खोलकर फ्रेश ट्वीट्स देख सकते हैं. इस ट्रिक को फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव से भी ट्विटर पर शेयर किया है. फिलहाल ये ट्रिक काम कर रही है और आप इस तरह अनलिमिटेड फ्रेश ट्वीट्स देख सकते हैं.



इसलिए उठाया गया ये कदम 


एलन मस्क ने ये कदम डाटा स्क्रैपिंग को कम करने के लिए उठाया है. दरअसल, अभी तक ट्विटर एक ओपन प्लेटफार्म था जिसमें बिना अकाउंट बनाएं भी लोग ट्विटर का कंटेंट एक्सेस कर सकते थे. साथ ही रीड लिमिट भी नहीं थी जिसके चलते कोई भी कितने भी ट्वीट्स देख सकता था. इससे डाटा की चोरी हो रही थी जिसके चलते मस्क ने ये कदम उठाया है. इस कदम के पीछे एक कारण ये भी है कि कई बड़ी कंपनियां अपने AI चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए ओपन डोमेन के डेटा का इस्तेमाल कर रही हैं. यानि पब्लिकली मौजूद सभी डेटा वे यूज कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: Jio Bharat V2 4G खरीदने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें, कीमत है सिर्फ 999 रुपये