19,999 की कीमत में Thomson ने लॉन्च किए 2 एंड्रॉयड TV, जानिए 20 हजार की रेंज के दूसरे ऑप्शन
अगर आप अपना ज्यादा वक्त टीवी पर बिताते हैं और एक शानदार स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो थॉमसन ने 42 और 43 इंच में अपने दो एंड्रॉयड टीवी लॉन्च किए है. इनकी कीमत 20 हजार रुपए है.
कोराना महामारी के वजह से लोगों का घरों से निकलना काफी कम हो गया है. अब लोग की डिपेंडेंसी टीवी पर सबसे ज्यादा हो गई है. अब टीवी का इस्तेमाल सिर्फ फिल्म देखने, मैच देखने या फिर टीवी सीरियल्स देखने तक ही नहीं है. आजकल की यंग जेनरेशन वेब सीरीज और गेमिंग के लिये भी टीवी का इस्तेमाल कर रही है. यू ट्यूब पर कोई वीडियो देखनी हो या OTT प्लेटफॉर्म पर कोई सीरीज, हर काम टीवी पर किया जा रहा है. ऐसे में आपके पास स्मार्ट टीवी होना जरूरी है. मार्केट में कम कीमत में आपको एंड्रॉयड और स्मार्ट टीवी के कई अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे. अब थ़ॉमसन कंपनी ने भी अपने 2 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी मॉडल्स पेश किए हैं, जिनकी कीमत करीब 20 हजार तक है. दोनों टीवी Thomson 42-इंच PATH2121 और 43-इंच PATH0009BL TV के फीचर्स काफी खास हैं आइये जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स और मार्केट में मिलने वाले 20 हजार तक के टीवी कौन से हैं.
1- Thomson 42-इंच PATH2121 और 43-इंच PATH0009BL TV के स्पेसिफिकेशन्स
थॉमसन दोनों टीवी मॉडल्स का साइज भले ही अलग है लेकिन फीचर्स के मामले में दोनों टीवी एक जैसे हैं. दोनों TV एंड्रॉयड 9 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं. इनमें Mali-450MP3 GPU और 1.4GHz ARM Cortex-A53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो Amlogic चिपसेट के साथ है दोनों टीवी में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 500 nits ब्राइटनेस के साथ फुल-HD IPS पैनल दिया गया है. जो 1,920x1,080 पिक्सल का है. ये मॉडल्स 60Hz फ्रेम रेट ऑफर करते हैं. आपको 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. दोनों मॉडल्स में दो HDMI 2.0 पोर्ट्स, दो USB 2.0 पोर्ट्स, ऑप्टिकल इनपुट, लाइन इनपुट, दो AV पोर्ट्स, RF इनपुट, ईथरनेट इनपुट और एक ऑडियो जैक दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट है. इसके अलावा गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड्स भी एक्सेप्ट होता है. इनमें क्रोमकास्ट और एयरप्ले का भी सपोर्ट दिया गया है. 42-इंच वाले टीवी में 30W का साउंड आउटपुट है और 43-इंच वाले टीवी में 40W का साउंड आउटपुट दिया गया है.
कीमत- 42-इंच वाले PATH2121 एंड्रॉयड TV की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, 43-इंच वाले PATH0009BL एंड्रॉयड TV की कीमत 22,499 रुपये है दोनों टीवी को आप 20 जनवरी से आने वाली फ्लिपकार्ट सेल में खरीद सकते हैं.
2-कोडक की 43FHDXPRO टीवी
कोडक ब्रांड में भी आपको सिर्फ 19 हजार रुपये में 43 इंच की स्मार्ट टीवी मिल जायेगी. इस टीवी के फीचर्स भी लगभग थॉमसन ब्रांड के टीवी जैसे हैं. इसमें सभी स्ट्रीमिंग सर्विस वाले एप जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी जैसे एप डाउनलोड कर सकते हैं.टीवी में वाईफाई से कनेक्ट करने का ऑप्शन है, इसके अलावा यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट भी है. टीवी स्क्रीन का रिजोल्यूशन फुल एचडी है और 20 वाट का साउंड आउटपुट है. पिक्चर और अच्छी साउंड क्वालिटी की वजह से इसमें फिल्म, क्रिकेट, वेब सीरीज और गेमिंग का अच्छा एक्सपीरियेंस आता है.
3-माइक्रोमैक्स के स्मार्ट टीवी
फोन के अलावा स्मार्ट टीवी में भी इंडियन कंपनी माइक्रोमैक्स ने अच्छे टीवी निकाले हुऐ हैं. करीब 19 हजार के बजट में आपको माइक्रोमैक्स के 43 इंच में दो-तीन अच्छे टीवी मॉडल मिल जायेंगे. इन मॉडल के नाम हैं 43Z7550FHD, 43A9181FHD और 43GR550FHD. ये सभी मॉडल फुल एचडी हैं. एसआरएस साउंड टेक्नॉलोजी के साथ 20 वाट के साउंड स्पीकर हैं. एचडीएमआई और यूएसबी केबल का सपोर्ट है. थियेटर जैसे फील के लिये इसमें एविया टेक्नॉलोजी ( ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट आर्किटेक्चर) दी गयी है. साथ ही इस स्मार्ट टीवी में लो पावर कंजप्शन है.