नई दिल्ली: Thomson ने भारत में अपनी 4k प्रीमियम, Bezel less डिस्प्ले वाली नई रेंज Oath Pro को पेश करते हुए तीन नए मॉडल लॉन्च किये हैं, जिसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी शामिल हैं. इन तीनों टीवी का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इनमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किये है.Thomson फ्रांस बेस्ड टीवी ब्रांड है, इसका लाइसेंस अब भारत की कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है. टीवी सेगमेंट में Thomson एक भरोसेमंद ब्रांड है.

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Thomson Oath Pro सीरिज के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये रखी है, जबकि इसके 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपये रखी है इसके अलावा 65 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 52,999 रुपये है. 5 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर इन टीवी की बिक्री शुरू होगी.

स्पेसिफिकेशन

Thomson Oath Pro सीरिज के सभी टीवी को एंड्रॉयड पाई 9.0 का और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलता है. ये तीनों मॉडल का बेजल लैस हैं, लेकिन इनमें नीचे का बेजल और स्टैंड रोज़ गोल्ड (rose gold) कलर में है जिसकी वजह से ये काफी प्रीमियम नजर आते हैं. इन टीवी को पेरिस में डिजाइन किया और ये मेड इन इंडिया टीवी हैं. डिजाइन के मामले ये आपको पसंद आयेंगे.

इसके अलावा इन टीवी में Netflix, YouTube,और प्राइम वीडियो जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं. इन टीवी के साथ एक खास रिमोट भी मिलता है जोकि ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर में है. इस पर वैसे तो कई बटन्स दिए गये हैं लेकिन यूजर की सुविधा के लिए इसमें Netflix, YouTube, Google Play और Prime Video के बटन आपको मिल जायेंगे.

इन टीवी में वॉयस कमांड के जरिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है. बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए इन तीनों टीवी में 4K के साथ HDR का भी सपोर्ट दिया है. साउंड के लिए इनमें Dolby digital plus, Dolby vision जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इसमें IPS पैनल का इस्तेमाल किया है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, HDMI, USB और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Xiaomi को मिलेगी चुनौती

Thomson Oath Pro सीरिज का सीधा मुकाबला Xiaomi से होगा. Mi TV के 65 इंच (Mi TV 4X)के मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है, जबकि इसके 55 इंच के मॉडल (Mi TV 4X) की कीमत 34,999 रुपये है, इसके अलावा कंपनी के इसके 43 इंच वाले मॉडल (Mi TV 4X) की कीमत 24,999 रूपये है.  कीमत, डिजाइन और फीचर्स के आधार पर देखा जाए तो यहां पर Thomson के ये तीनों स्मार्ट टीवी Xiaomi Mi TV के मुकाबले किफायती और  बेहतर नज़र आते हैं.

यह भी पढ़ें 

जब खरीदना हो एक दमदार और किफायती Powerbank, तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद