THOMSON Alpha Series : थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अपनी अल्फा सीरीज, 9,999 रुपये है शुरुआती कीमत
THOMSON Alpha TV के साथ 30W का स्पीकर दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त इस TV में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
![THOMSON Alpha Series : थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अपनी अल्फा सीरीज, 9,999 रुपये है शुरुआती कीमत Thomson launches its Alpha series in India, starting price of Rs 9,999 THOMSON Alpha Series : थॉमसन ने भारत में लॉन्च की अपनी अल्फा सीरीज, 9,999 रुपये है शुरुआती कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/f416cd215e6f52333f7636ab0664673b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
THOMSON Alpha TV Series : फ्रांस के ब्रांड (Brand) थॉमसन (thomson) ने भारतीय बाजार में अपनी नई टीवी सीरीज THOMSON Alpha लॉन्च कर दी है. THOMSON Alpha सीरीज के तहत 32 इंच के मॉडल वाले टीवी की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है और इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है. THOMSON Alpha TV के साथ 30W का स्पीकर दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त THOMSON Alpha TV में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए इसके अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
THOMSON Alpha TV Series के खास फीचर्स
- नई अल्फा सीरीज (New Alpha Series) में ग्राहकों को एचडी रेडी स्क्रीन के साथ बेजललेस स्क्रीन और सराउंड (Surround) साउंड मिल रहा है.
- THOMSON Alpha टीवी में आपको यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 और Eros now जैसे एप्स प्री-लोडेड दिए जा रहे हैं.
- THOMSON Alpha टीवी के साथ 30W का स्पीकर मिल रहा है.
- इसके अलावा THOMSON Alpha TV में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी की सुविधा दी जा रही है.
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन भी लॉन्च की थी. THOMSON की नई वॉशिंग मशीन को 8 किलोग्राम और 9 किलोग्राम वेरियंट में लॉन्च किया गया था. THOMSON ने अपनी नई वॉशिंग मशीन को लेकर दावा किया है कि इस मशीन का प्रयोग करने पर कम पानी का खर्च होगा और कपड़ो पर निशान नहीं पड़ेंगे. इसके अतिरिक्त इन वाशिंग मशीन के लेकर कंपनी ने 99.9 फीसदी एलर्जी फ्री का दावा भी किया है. अन्य फीचर्स के तौर पर, इनमें पानी को गर्म करने के लिए तीन मोड मिलते हैं. मशीन में बेहतर वॉश के लिए स्क्रबिंग, स्टीपिंग, रोलिंग और स्विगिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. मशीन के साथ चाइल्ड लॉक की भी सुविधा है. पेश हुए 2 वेरिएंट में 8 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 15,999 रुपये और 9 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 16,999 रुपये है.
Hangouts Shut Down : नवंबर में बंद हो जाएगा गूगल का Hangouts, यहां जानें किस एप ने ली इसकी जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)