Thomson QLED Smart TV : एक साथ 3 स्मार्ट टीवी लॉन्च, गूगल सपोर्ट और HDR10+ के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ!
Thomson ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ तीन वेरिएंट में स्मार्ट टीवी लॉन्च की है, ये टीवी 50 inch, 55 inch और 65 inch साइज में हैं. इसमें एप्स के लिए गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट भी दिया गया है.
Thomson 3 Smart TV Launched : Thomson ने 8 सितंबर को भारत में एक साथ तीन वेरिएंट में नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. Thomson के ये स्मार्ट टीवी 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध हैं. इन सभी टीवी में क्यूएलईडी पैनल (QLED Panel) दिया गया है और साथ ही सभी टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट (Google TV Support) भी उपलब्ध है.
Thomson के मुताबिक ये टीवी बेजल लेस डिजाइन के साथ तैयार किए गए हैं और साथ ही इनमें डॉल्बी विजन भी दिया हुआ है. फीचर्स की बात करें तो एचडीआर10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड आपको अलग फील देगा. Thomson ने साल 2018 में भी भारत में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे. इसके बाद कंपनी ने स्मार्ट टीवी तो लॉन्च किया ही, साथ ही कूलर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडिशनर्स की एक अच्छी रेंज भी लॉन्च की.
Thomson QLED TV की कीमत
चलिए अब बात करते हैं थॉमसन स्मार्ट टीवी की कीमतों के बारे में. जैसा की हमने आपको बताया, थॉमसन ने 3 वेरिएंट्स के साथ टीवी लॉन्च किया है जिसमें Thomson QLED TV 50 inch का प्राइस 33,999 रुपये, 55 inch का प्राइस 40,999 रुपये और 65 inch का प्राइस 59,999 रुपये तय किया गया है. ये सभी थॉमसन टीवी इंडिया में ही बनाए गए हैं जिन्हें थॉमसन ब्रांड के लाइसेंस के साथ SPPL कंपनी ने तैयार किया है. साथ ही आपको बता दें की Flipkart पर होने वाली Big Billion Days Sale में थॉमसन के इन सभी टीवी की बिक्री लिस्ट होगी.
Thomson QLED TV के फीचर्स
1. इन टीवी के साथ 40वॉट का डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो उपलब्ध है.
2. इन टीवी में 2 GB RAM और 16 GB Storage के साथ डुअल बैंड (2.4 + 5) गीगाहर्ट्ज वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है.
3. थॉमसन के सभी टीवी के साथ 4K रिजॉल्यूशन भी प्रोवाइड कराया जायेगा.
4. थॉमसन टीवी में Netflix, Prime Video, Hotstar, Apple TV, Voot, Sony Live जैसे 10000 से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स, और साथ ही 500000 से भी ज्यादा TV Shows देखने को मिलेंगे. इसमें एप्स के लिए गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट भी दिया गया है.
5. इसके साथ ही आपको बता दें की इन टीवी के जरिए Smart Home Devices को भी कंट्रोल किया जा सकेगा.
6. Thomson के इन टीवी में दो User Profile सपोर्ट दिया है; चाइल्ड और एडल्ट.
ये भी पढ़ें-
iPhone13 Vs iPhone14: यहां देखें आईफोन 13 और आईफोन 14 का कंपेरिजन