Thomson tv की मैन्यूफैक्चरिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Xiaomi, mi समेत इन टीवी ब्रांड्स को मिली चुनौती
मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने को लेकर Thomson ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन किया. फैक्ट्री में सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
![Thomson tv की मैन्यूफैक्चरिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Xiaomi, mi समेत इन टीवी ब्रांड्स को मिली चुनौती Thomson tv india resume manufacturing operations during lockdown 3 Thomson tv की मैन्यूफैक्चरिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Xiaomi, mi समेत इन टीवी ब्रांड्स को मिली चुनौती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14075112/tv.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फ्रेंच की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Thomson tv इस इसी हफ्ते मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से देशभर में सभी कंपनियों को अपना काम बंद करना पड़ा. लेकिन अब राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप काम काग फिर से शुरू हो रहा है.
मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने को लेकर Thomson ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन किया. फैक्ट्री में सफाई से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
Thomson ने पिछले हफ्ते ही फ्लिपकार्ट पर अपने स्मार्ट टीवी की बिक्री की शुरुआत की है लेकिन इनकी डिलीवरी सिर्फ ग्नीन और ऑरेंज जोन में ही हो रही है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ इलाकों में अपनी ग्राहक केयर सेवा भी शुरू कर दी है. देश के 8,000 पिन कोड्स में कंपनी ने अपनी ग्राहक सेवा उपलब्ध कराई है.
कंपनी के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग का काम अब जल्द ही शुरू होगा, और इसके लिए सभी workers को नहीं बुलाया जाएगा. इसके लिए एक समय में कुछ ही workers काम करेंगे. प्लांट में सैनिटाइजर का इंतजाम होगा और बॉडी टेंपरेचर मापा जाएगा. लेकिन उससे पहले सभी लोगों को सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी.
इस बारे में SPPL के सीईओ अवनीत मारवाह ने बताया कि 'हमने पिछले हफ्ते ग्रीन और ऑरेंज जोन में ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की है, और हमें अच्छा रिस्पोसं मिल रहा है, इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री खुलने से सरकार को भी काफी राहत मिलेगी, क्योंकि इस क्षेत्र का देश के राजस्व में बड़ी अहम भूमिका रहेगी.
इनसे है मुकाबला
इस समय Thomson के पास 24 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी/स्मार्ट टीवी मौजूद हैं. जिनकी कीमत 7,499 रुपये से लेकर 53,999 रुपये तक जाती है. अपनी कम कीमत और बढ़िया क्वालिटी की वजह से Thomson ने तेजी से स्मार्ट टीवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाई है. Thomson का मुकाबला Shinco TV, Telefunken tv, Nokia tv. Kodak tv और Mi tv से मुकाबला है. जल्द ही कंपनी कुछ नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें
Liquid Cooling सिस्टम के साथ Honor 9X Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)