Threads Repost feature: मेटा ने थ्रेड्स ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है. कंपनी ने री-पोस्ट का ऑप्शन लोगों को दिया है. इसके तहत जो भी पोस्ट आप प्लेटफॉर्म पर री-पोस्ट करेंगे वो आपको इस टैब के अंदर दिखाई देगी. री-पोस्ट फीचर आपको अपनी प्रोफाइल के अंदर दिखेगा. आपके द्वारा री-पोस्ट की गई पोस्ट Following टैब के अंदर भी नजर आएगी. मेटा, थ्रेड्स का यूजरबेस बढ़ाने के लिए लगातार ऐप में सुधार कर रहा है. हालांकि इसके बावजूद यूजर्स ऐप को छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि लॉन्च के एक महीने बाद ऐप का यूजबेस 80% तक कम हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के थ्रेड्स एंड्रॉइड ऐप पर 7 जुलाई को ट्रैफिक 49.3 मिलियन देखा गया था जो जो वर्तमान में घटकर केवल 10.3 मिलियन रह गया है. इसी तरह, अमेरिका में प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला औसत समय भी प्रतिदिन 21 मिनट से घटकर मात्र 3 मिनट प्रतिदिन रह गया है.
जल्द थ्रेड्स का आएगा वेब वर्जन
मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कुछ समय पहले ये जानकारी शेयर की थी जल्द ऐप का 'वेब वर्जन' और 'इम्प्रूव्ड सर्च' लोगों को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे ऐप का यूजबेस पहले की तरह होने की उम्मीद है.
वॉट्सऐप में मेटा ने दिया नया फीचर
मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि कंपनी HD फोटो शेयर फीचर को लाइव कर रही है जो धीरे-धीरे सभी को मिलने लगेगा. इसकी मदद से यूजर्स फोटो को बेहतर क्वॉलिटी में शेयर कर पाएंगे. HD क्वॉलिटी में फोटो शेयर करने के लिए आपको बस फोटो शेयर करते वक़्त HD के ऑप्शन को चुनना है. उन्होंने कहा कि जल्द एचडी वीडियो का ऑप्शन भी लोगों को मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
Google SGE की मदद से लंबे आर्टिकल्स को कर पाएंगे छोटा, AI बदलने वाला है सर्च करने का अंदाज