Thread Edit and Voice note feature: थ्रेड्स पर यूजर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए मेटा हर प्रयास कर रहा है. कंपनी समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर दे रही है. इस बीच मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर आने वाले 2 नए फीचर्स की जानकारी दी है. जल्द आपको थ्रेड्स में एडिट पोस्ट और वॉइस नोट के माध्यम से अपनी बात रखने का ऑप्शन मिलेगा. थ्रेड्स के कंपटीटर ट्विटर में एलन मस्क ने एडिट फीचर केवल पेड यूजर्स के लिए रखा है. यानि कंपनी इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए 900 रुपये यूजर्स से लेती है. हालांकि थ्रेड्स में ये फीचर बिलकुल मुफ्त होगा.
एडिट फीचर के तहत आप अपनी पोस्ट को अगले 5 मिनट तक एडिट कर पाएंगे. एडिट की हुई पोस्ट पर एडिटेड लिखा आएगा. थ्रेड्स के ये 2 नए फीचर कुछ यूजर्स को मिलने लगे हैं. हालांकि अभी ये अपडेट शुरुआती स्टेज में हैं इसलिए ये सभी को नहीं मिले हैं. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी.
इसपर फीचर पर पर हल रहा काम
थ्रेड्स में जल्द आपको ट्विटर की तरह ट्रेडिंग टॉपिक का भी ऑप्शन मिलेगा. इस बात की जानकारी मिंट एक एक रिपोर्ट से सामने आई जिसमें कहा गया कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर को सबसे पहले ऐप डेवलपर विलियम मैक्स ने एक मेटा कर्मचारी द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट के माध्यम से देखा और बाद ये तस्वीर वायरल हो गई. ट्विटर की भांति थ्रेड्स में भी पोस्ट के हिसाब से कोई टॉपिक रैंक करेगा और ये नंबर के आधार पर एक के बाद एक लोगों को दिखेंगे. बता दें, थ्रेड्स ने पिछले महीने ही एक अपडेट में कीवर्ड खोज सुविधा का अनावरण किया था. मेटा के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने थ्रेड्स पोस्ट में लिखा कि उत्साहित हो जाइए - सर्च थ्रेड पर आ रहा है...ये अधिकांश अंग्रेजी और स्पेनिश भाषी देशों में शुरू हो रहा है. जल्द ही और भी बहुत कुछ आने वाला है.
यह भी पढें:
एंड्रॉइड 14 और iOS 17 पर मोबाइल को अपडेट करने से पहले जरा ये जान लीजिए, इग्नोर करने पर होगी परेशानी