TikTok Returning In India: हम सभी यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर कई ऐप्स यूज कर रहे हैं. कई ऐसे भी ऐप्स होते हैं जिन्हें हम सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ऐप्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और शॉर्ट वीडियो ऐप्स को लिस्ट किया जाता हैं. कुछ समय पहले, भारत में कई सारे चीनी ऐप्स बैन (Chinese Smartphone Apps Ban) कर दिए गए थे. इन ऐप्स में जिसके बंद होने से सबसे ज़्यादा शोर हुआ था, वो टिकटॉक (TikTok) एप है.
टिकटॉक के बैन हो जाने के काफी समय से लोग इस ऐप को मिस कर रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में से ही हैं तो आपको बता दें कि ये ऐप एक बार फिर भारत में वापसी कर सकता है. हालांकि भारत सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
वापस आ रहा है TikTok?
कुछ महीनों पहले की बात है, टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस (Bytedance) मुंबई की एक कंपनी से वार्तालाप कर रही थी कि किस तरह टिकटॉक (TikTok) को भारत में दोबारा पेश किया जाए. अब, एक बड़ी ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग कंपनी, स्काइस्पोर्ट्स (Skyesports) ने कन्फर्म किया है कि टिकटॉक भारत में वापस आ रहा है. अनुमान है कि एक बार फिर भारत में लोग इस शॉर्ट वीडियो ऐप को यूज कर पाएंगे.
कन्फर्म हुई खबर
सूत्रों की मानें तो स्काइस्पोर्ट्स (Skyesports) के सीईओ, शिव नंदी (Shiv Nandy) ने यह बयान दिया है कि ये कन्फर्म हो चुका है कि टिकटॉक (TikTok) भारत में एक बार फिर वापसी कर रहा है. शिव नंदी के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो वीडियो गेम BGMI भी 100% भारत में वापसी करेगा. कुछ महीनों पहले एक ET रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि Bytedance हीरानन्दानी ग्रुप से बात कर था, कि वो भारत में इस वीडियो शेरिंग प्लेटफॉर्म को वापस लेकर आएं.
नोट: फिलहाल भारत सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Facebook: अब भाषा नहीं बनेगी बाधा, फेसबुक वीडियो में ऐसे चालू करें अपनी भाषा का कैप्शन