TikTok की पैरेंट कंपनी की होगी गूगल से टक्कर? ByteDance ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन
Wukong को लेकर बाइटडांस ने बेहतर क्वॉलिटी सर्च रिजल्ट का दावा किया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि Wukong के साथ यूजर्स को Advertisement देखने को नहीं मिलेंगे.
Wukong: TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने चीन में अपना सर्च इंजन लॉन्च किया है. बाइटडांस के इस सर्च इंजन का नाम Wukong है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में प्रमुख सर्च इंजन के तौर पर बायडू काम करता है. गूगल को चीन में पिछले कई सालों से बैन किया हुआ है. कुछ दिन पहले ही बाइटडांस की कंपनी Tencent Holdings ने अपने सर्च इंजन Sogou को बंद किया है. Sogou को कंपनी ने पिछले साल ही पेश किया था.
Wukong पहुंचा एपल के एप-स्टोर पर
ByteDance सर्च इंजन को एपल के एप-स्टोर में भी शामिल कर लिया गया है. इसके अलावा कई चाइनीज एंड्रॉयड फोन में Wukong का सपोर्ट दिया जा रहा है. Wukong का सीधा मुकाबला Baidu से है, जो कि चीन का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. चीन में गूगल बैन है, इसलिए गूगल से Wukong की टक्कर की बात करना अभी संभव नहीं. अगर इस सर्च इंजन को ग्लोबली शुरू किया जाता है तो तब इसके और गूगल के यूजर्स के बीच तुलना की जा सकती है.
Wukong नहीं दिखाएगा विज्ञापन
Wukong को लेकर बाइटडांस ने बेहतर क्वॉलिटी सर्च रिजल्ट का दावा किया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि Wukong के साथ यूजर्स को Advertisement देखने को नहीं मिलेंगे. वहीं, Baidu के साथ 2016 से चल रहे विवाद का Wukong फायदा उठा सकता है. बता दें, बायडू पर पेड सर्च रिजल्ट दिखाने का आरोप लगाया गया है. 2016 में एक 21 साल के छात्र की मौत बायडू की वजह से ही हो गई थी, क्योंकि बायडू ने उसे कैंसर का इलाज बता दिया था.
Wukong के फीचर्स
तमाम सर्च इंजन की तरह ही Wukong के साथ कई तरह की सर्च कैटेगरी दी जाएंगी, जिनमें न्यूज, इमेज और वीडियो आदि शामिल होंगे. Wukong में भी बुकमार्क से कॉन्टेंट के सेव करने का ऑप्शन मिलेगा. Wukong में भी incognito mode दिया जाएगा, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि वह यूजर की सर्च हिस्ट्री को सेव नहीं करेगी.
iPhone: इस iPhone की 28 लाख रुपये की हुई नीलामी, जानें इसमें ऐसा क्या है खास