नई दिल्ली: सरकार ने देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सोमवार 29 जून को चीन की 59 मोबाइल ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया. सरकार द्वारा बैन लगाने के 12 घंटे के भीतर, TikTok को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के स्टोर से हटा दिया गया है.इस प्रतिबंध पर TikTok इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाया गया यह बैन अस्थायी है और वह सरकार के साथ इस बारे में बात कर रहे हैं.
जिन लोगों के स्मार्टफोन में अभी भी TikTok एप मौजूद हैं वो भी इसे अब ओपन नहीं कर पा रहे हैं. इस बारे में टिकटॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने कहा, 'सरकार ने 59 एप्स पर बैन लगाया है, और इस लिस्ट में टिकटॉक भी है. हम इस प्रतिबंध के लिए सरकार से जल्द ही बात करेंगे. टिकटॉक हमेशा की तरह डाटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. भारतीय यूजर्स का डेटा हम, चीनी या किसी अन्य सरकार के साथ साझा नही करते हैं.
हाल ही में लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद से ही देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठ रही थी. केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को देश में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया.
केंद्र सरकार के इस कदम को व्यापक समर्थन मिल रहा है और ज्यादातर लोग इसे सही कदम बता रहे हैं. वहीं इन सभी ऐप्स में सबसे पॉपुलर टिकटॉक को बैन किया जाना सबसे ज्यादा चर्चा का मुद्दा रहा और इसका ही नतीजा हुआ कि सोशल मीडिया पर इस पर लगातार लोगों ने अपने विचार रखे.
ये 10 चीनी एप्स भारत में थे काफी पॉपुलर
TikTok, Shareit, UC Browser, DU battery saver, Helo, Likee, WeChat, UC News, BigoLive और Vigo Video वो 10 एप्स हैं जो भारत में काफी पॉपुलर थे.
ये भी पढ़ें
ये हैं भारत की एडवांस्ड 110 cc इंजन वाली बाइक्स, जानिए कीमत और खूबियां