TimCook: एपल का WWDC इवेंट 6 जून से शुरू हुआ था जो 9 जून तक चला. इस इवेंट में एपल ने एक Swift Challenge दुनियाभर के युवाओं के लिए आयोजित किया था जिसमें Swift कोडिंग लैंग्वेज की मदद से एक ऐप को डेवलप करना था. इंदौर की रहने वाली असमी जैन ने एक हेल्थ ऐप इस लैंग्वेज की मदद से डेवलप किया था जिसका नाम Eye Track है. ये ऐप लोगों को आंख की मूवमेंट को ट्रैक करता है और आंख की मसल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है. ऐप में एक ट्रैक बॉल स्क्रीन पर इधर-उधर जाते रहती है जिसे यूजर को देखना होता है.
Tim Cook ने WWDC23 की विनर को बधाई दी, साथ ही कहा भारत में एक से एक युवा डेवलपर है जो भविष्य में एक बड़ी भूमिका निभायेंगे. टीम ने ये भी कहा कि इस साल की शुरुआत में भारत के इनोवेटिव आईओएस डेवलपर समुदाय के इतने सारे लोगों से मिलना भी एक अद्भुत एक्सपीरियंस था. दरअसल, कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में अपने 2 आधिकारिक स्टोर खोलें हैं जिसमें से एक मुंबई और दूसरा दिल्ली में है. इसी दौरान एपल के सीईओ कई लोगों से मिले थे.
इस तरह ऐप बनाने का आया ख्याल
असमी जैन को ऐप बनाने का मोटिवेशन तब मिला जब उनके अंकल को ब्रेन सर्जरी के बाद आंखों का मिसलिग्न्मेंट और फेसिअल पैरालिसिस की समस्या आ गई थी. यही से उन्होंने ऐप पर काम करना शुरू किया और ये कमाल का eye track ऐप विकसित किया. असमी जैन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ये ऐप अन्य लोगों की भी मदद करेगा जो किसी न किसी आंख की परेशानी से जूझ रहे हैं.
कोडिंग के बारे में बोलते हुए यंग डेवलपर ने कहा कि कोडिंग उन्हें ऐसी चीजें बनाने में मदद करती है जो उनके दोस्तों और समुदाय की मदद करती हैं. साथ ही असमी ने कहा कि ये उन्हें स्वतंत्रता की भी भावना देता है.
यह भी पढ़ें:
30 जून से पहले Twitter ने गूगल को नहीं दिए पैसे तो फिर ये होगा, टेंशन वाली है बात