Tinder's Profile Picture Picking Feature: क्या आप टिंडर का इस्तेमाल करते हैं? अगर जवाब हां है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, खबर उन लोगों के लिए विशेषकर अच्छी है जिन लोगों को टिंडर पर आसानी से पार्टनर नहीं मिलते. इसकी वजह प्रोफाइल का अट्रैक्टिव न होना या कुछ भी हो सकता है. टिंडर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें AI लोगों को उनकी एल्बम से 5 बेस्ट फोटो के बारे में बताएगा और इसे प्रोफाइल पर सेट करने लिए कहेगा. टिंडर के मालिक, मैच ग्रुप के मुख्य कार्यकारी, बर्नार्ड किम ने कहा कि एआई उन यूजर्स की चिंता को कम करेगा जो अपने प्रोफाइल के लिए बेस्ट फोटो नहीं ढूंढ पाते.
उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में AI से जुड़े कई ऐसे फीचर्स ऐप में लाएगी जो लोगों के डेटिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देंगे और इसे आसान भी बनाएंगे. इससे पिछले महीने टिंडर के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर मार्क वान रिस्विक ने संकेत दिया था कि ऐप यूजर्स को उनके बायोस लिखने में सहायता करने के लिए जेनरेटिव एआई का उपयोग करेगा. हालांकि अभी ये लाइव नहीं हुआ है. यूजर्स AI की मदद लेकर उनके इंट्रेस्ट और रिलेशनशिप गोल के हिसाब से अपने लिए बेस्ट Bio बना सकते हैं जिससे मैचिंग जल्दी हो.
टिंडर के अलावा दूसरे डेटिंग ऐप्स में भी मिल रहा AI का सपोर्ट
टिंडर AI का इस्तेमाल ऐप में तेजी से कर रहा है ताकि वह मार्किट में कम्पीट कर पाएं. AI के आने के बाद बाजार में कई ऐसे ऐप्स आ गए हैं जो AI मदद लेते हुए लोगों को उनका पार्टनर ढूंढ़ने में मदद कर रहे हैं. बता दें, टिंडर एकलौता ऐसा ऐप नहीं है जो AI का इस्तेमाल कर रहा हो. इससे पहले बम्बल ने अनचाही नग्न तस्वीरों का पता लगाने और साइबर फ्लैशिंग से निपटने के लिए पिछले साल एआई की शुरुआत की थी. इस साल की शुरुआत में OKCupid ने भी ये घोषणा की थी कि वह जल्द ऐप में AI-लिखित मिलान प्रश्न जोड़ेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप मत करना ये गलती, जून महीने में 66 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए बैन