जिस बात को बताने में लगता था घंटों का समय अब वो पहले से होगा तय...Tinder का ये फीचर कराएगा परफेक्ट मैचिंग
डेटिंग ऐप टिंडर जल्द एक फीचर रोलआउट करने जा रहा है जिसके बाद इसमें युवा बेहतर मैच मेकिंग कर पाएंगे. जानिए क्या है ये फीचर और कैसे काम करेगा.

Tinder New Feature: भारत में युवाओं के बीच एक डेटिंग एप बेहद पॉपुलर है जिसका नाम टिंडर है. इस ऐप के जरिए पहले लोग दोस्ती करते हैं और फिर डेट और कई बार तो शादी तक हो जाती है. इस बीच इस ऐप से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने ये आ रही है कि ऐप 'रिलेशनशिप गोल्स' नाम से एक नया फीचर रोलआउट करने वाला है. ये फीचर युवाओं की बहुत मदद करेगा. नया फीचर ग्लोबली कई यूजर को दिखना शुरू हो गया है. भारत में ये अगले साल यूजर्स के लिए एक्टिव हो जाएगा. जानिए क्या है ये नया फीचर और इससे आपको क्या फायदा होगा.
टिंडर के कोर प्रोडक्ट टीम के वाइस प्रेसिडेंट काइल मिलर ने कहा कि ऐप में सिंगल युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि एक सर्वे में टिंडर के 72% यूजर ने ये बताया कि वो ऐसे पार्टनर की तलाश में है जिसे पता हो कि आखिर वह क्या चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी नया फीचर रोलआउट करने वाली है.
दरअसल, अभी तक जब युवा एक दूसरे से जुड़ते थे तो उन्हें घंटों ये बताने में लग जाते थे कि उन्हें क्या चाहिए, किस तरह की चीजें पसंद है, वे इस ऐप पर क्यों हैं आदि. लेकिन, अब नए फीचर के तहत युवाओं के लिए ये आसान हो जाएगा और पहले से ही सामने वाले व्यक्ति को ये पता होगा कि वो किस तरह के व्यक्ति से जुड़ रहा है.
नए फीचर में मिलेंगे ये ऑप्शन
नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स में टैप करना होगा और वहां दिख रहे अलग-अलग ऑप्शन में से किसी एक चुनना होगा. इस तरह के दिखेंगे ऑप्शन-
-लॉन्ग टर्म पार्टनर
- लॉन्ग टर्म, ओपन टू शॉर्ट
- शॉर्ट टर्म, ओपन टू लॉन्ग
-शॉर्ट टर्म फन
- न्यू फ्रेंड्स
-अभी कुछ कह नहीं सकते/ नॉट डिसाइडेड
टिंडर यूजर्स को इनमें से किसी एक ऑप्शन को चूज करना होगा जिससे ये पता लग पाएगा कि वह सामने वाले व्यक्ति से क्या चाहता है. इस फीचर के जरिए लोगों को ये फायदा होगा कि उन्हें घंटों सामने वाले व्यक्ति को अपने बारे में ज्यादा नहीं बताना होगा और एक परफेक्ट मैचिंग हो पाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

