अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा फोन या तो टूट जाता है या फिर कहीं गुम हो जाता है. ऐसे में सबसे ज्यादा हमें जिस बात कि चिंता होती है वह हैं हमारे कॉन्टैक्ट्स की. फोन में कई ऐसे कई कॉन्टैक्ट्स होते हैं जो बार-बार नहीं लिए जा सकते हैं और उनके खो जाने के बाद काफी अफसोस होता है. आज हम आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे. हम आपको बताएंगे कि कॉन्टैक्ट्स मिस हो जाने पर उन्हें कैसे वापस लाया जा सकता है.
ऐसे दोबारा हासिल करें कॉन्टैक्ट्स
अगर आपके फोन में Gmail नहीं है तो सबसे पहले Gmail डाउनलोड करें.
अब Gmail में लॉग इन करें और
इतना करने के बाद आपको लेफ्ट साइड Google Apps के नीचे Contacts और Celendar का ऑप्शन नजर आएगा.
यहां आपको Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां अपने सारे कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे.
यहां से आप अपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप ले सकते हैं.
हालांकि इसके लिए आपके कॉन्टैक्ट्स का Gmail से सिंक होना जरूरी है.
ऐसे Gmail से सिंक करें कॉन्टैक्ट्स
सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं.
यहां Contact Backup को ऑन करें.
Settings में Account and Sync ऑप्शन को सलेक्ट करें और अपने Gmail अकाउंट को एक्टिवेट करें.
इसके बाद आपके फोन के सारे नंबर ऑटोमैटिकली Gmail पर सिंक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
अब यूजर्स को अनचाहे विज्ञापनों से मिलेगा छुटकारा, Android 12 में जल्द जुड़ सकता है नया फीचर
Cheapest 5G Smartphone: 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन