फोन चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. आए दिन खबरों में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. फोन के चोरी होने के बाद सबसे ज्यादा खतरा उसमें मौजूद डेटा का होता है. फोन में फैमिली के फोटो होते हैं जिन्हें वायरल होने का मन में डर रहता है. लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपका ये डर निकल जाएगा. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे फोन चोरी होने के बावजूद उसका डेटा डिलीट किया जा सकता है.


ऐसे ऑनलाइन डिलीट करें डेटा
अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो इस कंडीशन में भी आप अपने स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं. यानी फोन आपसे दूर होने पर भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.


ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें.
यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा.
अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है.
आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे.
इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा.
एक बार और क्लिक करने पर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा.
अब अगर आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं.


स्मार्टफोन में फाल्तू ऐप्स को ऐसे करें डिलीट


सबसे पहले आप अपने फोन से Game app और कम इस्तेमाल होने वाले एप्स को हटा दें.
फोन में सिर्फ उन्हीं apps को रखें जिनकी आपको जरूरत है. google play, google setting, android system, जैसे काम के ऐप्स को डिलीट न करें इससे आपका फोन बिलकुल बंद हो सकता है. 
फोन में superuser app को download कर लें.
अब इस ऐप को ओपन करें, इसमें आपको उपर सेंटर में delete का एक आप्शन दिखाई देगा फिर उस पर क्लिक करें.
यहां आपको system application पर क्लिक करना है.
अब आपको मोबाइल की सभी system app दिखेंगी. आपको जो app delete करना है उन्हें delete icon पर क्लिक करना है.
यहां आपको एक warning दिखाई देगी. removing system apps may Cause system instability and other problems अब आपको yes पर क्लिक करना है.
इतना करने के बाद आपके फोन में कभी भी फालतू के app नहीं आएंगे.


ये भी पढ़ें


Smartphone Tips: स्मार्टफोन से फालतू Apps को ऐसे करें डिलीट, फोन नहीं होगा हैंग


Work from home के दौरान लैपटॉप हो रहा है हैंग तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा