Mobile Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बंद करना चाहते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर? जानिए क्या है इसका तरीका
Mobile Tips: कई बार इस फीचर की वजह से हम लिखना कुछ चाहते हैं और सामने वाले के पास टाइप होकर कुछ और चला जाता है, जिससे दिक्कत हो जाती है. आइए जानते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर को कैसे बंद कर सकते हैं.
Mobile Tips: आजकल जो स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं उनमें कई शानदार और बेहद काम के फीचर्स दिए जा रहे हैं, इनमें से एक है ऑटोकरेक्ट फीचर. लेकिन कई बार इस फीचर के कारण हम लिखना कुछ चाहते हैं और सामने वाले के पास टाइप होकर कुछ और चला जाता है, जिससे समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में यूजर्स इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं लेकिन कई यूजर्स को इसे डिसेबल करना नहीं आता है. अगर आप भी ऐसे यूजर हैं तो आज हम आपकी ये परेशानी हल कर देंगे. आइए जानते हैं ऑटो करेक्ट फीचर को कैसे बंद किया जाता है.
ऑटोकरेक्ट फीचर को ऐसे करें बंद
-ऑटोकरेक्ट फीचर बंद करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Setting में जाएं.
-यहां Language and Input ऑप्शन पर जाएं.
-इतना करने के बाद Virtual की-बोर्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
-यहां आपको फोन के सभी की-बोर्ड सामने आ जाएंगे.
-इन सभी में से आपको Google Keyboard के ऑप्शन को सलेक्ट करना है.
-इसके बाद की-बोर्ड की बेसिक सेटिंग ओपन हो जाएगी.
-यहां आपको Text Correction का ऑप्शन दिखाई देगा.
-इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Auto Correction टॉगल को ऑफ कर सकते हैं.
इन टिप्स से बढ़ाएं स्मार्टफोन की लाइफ
-मोबाइल में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स काम खत्म हो जाने के बाद जरूर बंद कर दें.
-इसकी वजह से बैटरी की खपत बढ़ जाती है.
-इन फीचर्स को बंद कर देने से फोन के प्रोसेसर की स्पीड भी बढ़ जाती है.
-वाइब्रेशन मोड का तभी इस्तेमाल करें जब जरूरत हो.
-कई लोग हर वक्त वाइब्रेशन मोड ऑन रखते हैं.
-ऐसा करने से फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है. बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें