कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचाया है और इससे बचने के लिए सैनिटाइजर के बार-बार इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. लोग न सिर्फ अपने हाथों को बल्कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली डिवाइस यानी अपने मोबाइल फोन को भी इससे साफ कर रहे हैं, लेकिन इसके अब गंभीर परिणाम दिख रहे हैं. सैनिटाइजर से मोबाइल को नुकसान पहुंचने की शिकायतें आ रही हैं. आइए जानते हैं सैनिटाइजर कैसे मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचा रहा है. 


मोबाइल को ऐसे होता है नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों ने अपने फोन में खराबी की शिकायत की, जिनका कारण डिवाइस को साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल माना जा रहा है. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों में ऐसे मामले आए हैं, जिनमें फोन की स्क्रीन से लेकर इसके ईयरफोन जैक और कैमरा लेंस तक खराब हुए हैं. सैनिटाइजर में एल्कोहॉल होता है, जिसकी वजह से ये वायरस को खत्म करने में मदद करता है, लेकिन मोबाइल फोन पर सैनिटाइजर लगाने के कारण ये स्पीकर और माइक्रोफोन वाली जगहों से हैंडसेट के अंदर पहुंच जाता है और उसमें मौजूद सर्किट और चिप को नुकसान पहुंचाता है.


फोन की सफाई भी जरूरी
फोन को साफ करना भी जरूरी है, क्योंकि ये लगातार हमारे हाथों में रहता है और कई बार इस पर खतरनाक वायरस और बैक्टीरिया चिपक सकते हैं. ऐसे में बेहद समझदारी और सतर्कता से इसकी सफाई जरूरी है. इसके लिए एक छोटा सा कपड़ा लेकर उस पर एक बूंद सैनिटाइजर डालें और फिर एक सीध में फोन की स्क्रीन और उसके बैक पैनल को साफ करें. कभी भी इसे माइक्रोफोन, स्पीकर या चार्जिंग/इयरफोन जैक के पास न ले जाएं.


वाइप्स का करें यूज
इसके अलावा आप उन वाइप्स के जरिए भी फोन की सफाई कर सकते हैं, जिनमें सैनिटाइजर जैसे लक्षण होते हैं. ये आम तौर पर हाथ साफ करने में इस्तेमाल होते हैं, लेकिन पूरी सतर्कता के साथ फोन की सफाई में भी इनका इस्तेमाल हो सकता है. ये स्मार्टफोन को साफ करने का एक बहुत ही आसान तरीका है.


ये भी पढ़ें


Tips: स्मार्टफोन की स्टोरेज हो गई है फुल तो इन टिप्स के जरिए बढ़ाएं स्पेस


पब्लिक Wi-Fi इस्तेमाल करते वक्त अपनाएं ये Tricks, वरना आपका डाटा हो सकता है चोरी