टेक जाएंट Facebook सोशल मीडिया के सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स में से एक है. भारत में भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं. फेसबुक पर कई बार ऐसा होता है कि पोस्ट पर कोई भद्दे कमेंट कर देता है. वहीं आज हम आपको इसके ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से ये आप तय कर सकेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट्स कर सकते है और कौन नहीं. आइए जानते हैं क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम.
पोस्ट के कमेंट्स पर ऐसे करें कंट्रोल
इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook App ओपन करना होगा.
अब अपनी प्रोफाइल पर जाकर उस पोस्ट पर जाएं जिसके कमेंट्स को आपको कंट्रोल करना है.
अब उस पोस्ट पर जाकर राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे, इन पर क्लिक करें.
अब यहां 'Who can comment on your post' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इतना ही नहीं आप अपनी पोस्ट में ये भी सलेक्ट कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट पब्लिक होगी या फिर सिर्फ फ्रैंड्स देख पाएंगे.
ये टूल भी है बेहद खास
फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक टूल पेश किया था, जिसके जरिए यूजर्स ये पता लगा सकते हैं उनका डेटा किस वेबसाइट या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए लिया जा रहा है. इस टूल का नाम है Off-Facebook Activity. इस टूल की मदद से आप डेटा शेयरिंग पर लगाम लगा सकते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है.
ऐसे Off-Facebook Activity को करें एक्सेस
इसके लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें.
अब ऊपर राइट साइड में दी गईं तीन लाइंस पर टैप करें.
यहां Security & Privacy पर टैप करें.
इतना करने के बाद Settings पर क्लिक करें और Your Information में जाएं
ऐसा करने के बाद Off-Facebook Activity ऑप्शन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें
WhatsApp की सेटिंग्स में कर लीजिए ये बदलाव, बिल्कुल सेफ रहेगा आपका अकाउंट
Tips: WhatsApp धीरे कर रहा है काम तो आज ही करें क्लीन, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस