जैसे-जैसे टेक्नोलॉज एडवांस हो रही है वैसे-वैसे हमारा काम आसान होता जा रहा है. मोबाइल से घर बैठे सारे काम हो जाते हैं. वहीं इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के बीच हैकर्स भी एडवांस हो चुके हैं. पासवर्ड ब्रेक करना उनके लिए काफी आसान हो गया है. इसकी वजह ये भी है कि हम अपना पासवर्ड बहुत ही आसान रखते हैं जो हैकर्स की मदद करता है. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि 75 फीसदी से ज्यादा हैकिंग आसान पासवर्ड की वजह से होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिए और कैसा नहीं होना चाहिए.


ऐसा होना चाहिए पासवर्ड
आगर आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखना चाहते हैं तो कम से कम 8 कैरेक्टर का रखें और इसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और सिंबल्स का यूज करें. पासवर्ड ऐसा बिल्कुल न हो जिसका अंदाजा आसानी लगाया जा सके. अपने पासवर्ड में अपनी पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आदि कभी नहीं डालें. साथ ही पासवर्ड टाइम टू टाइम बदलते रहें. अगर आपने किसी के साथ अपना पासवर्ड शेयर किया है तो उसे फौरन चेंज कर दें.


ऐसा न हो पासवर्ड
पासवर्ड हमेशा याद रहे इसलिए ज्यादातर यूजर्स अपना मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या फिर अपना नाम पासवर्ड में डालते हैं. ऐसा करने से हैकर्स का काम और भी ज्यादा आसान हो जाता है. किसी भी पासवर्ड को तोड़ने के लिए हैकर्स सबसे पहले इन्हीं तीन चीजों को पासवर्ड के तौर पर अप्लाई करता है और वो इसमें सफल हो जाता है. याद रखें नाम, डेट ऑफ बर्थ या फिर मोबाइल नंबर को अपना पासवर्ड ना बनाएं. पासवर्ड हमेशा यूनिक और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए.


हर आईडी का अलग हो पासवर्ड
अक्सर हम ये भी करते हैं कि एक अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक जैसा ही पासवर्ड डालते हैं. यही वजह है कि हैकर्स एक ही पासवर्ड से आपके सभी अकाउंट हैक कर लेते हैं. हमेशा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें. जिससे हैकिंग की संभावना कम हो सके. कॉमन पासवर्ड हैकर्स को आपके अकाउंट में सेंध लगाने में आसानी करता है.


नहीं होंगे हैकर्स का शिकार
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैकर्स के बचाने के लिए पासवर्ड में लेटर्स और नंबर्स के अलावा स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल भी जरूर करें. अपने सभी पासवर्ड एक जगह लिखकर रखें ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल भी जाएं तो वहां देख सकें. साथ ही साथ अपने सभी प्लेटफॉर्म में अलग-अलग पासवर्ड का यूज करें. इन बातों का ध्यान रखकर अपने अकाउंट्स को सेफ रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें


अपने मोबाइल को हैकर्स से कैसे बचाएं, जानिए फोन को सुरक्षित रखने का तरीका

Google Maps में जुड़ा ये नया फीचर, कोरोना को लेकर करेगा बेहद खास मदद