Smartphone Battery Tips: अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि स्मार्टफोन को किस तरह चार्ज करना चाहिए. क्या आप जानते हैं कि गलत तरीके से चार्ज करने पर आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है? चलिए आज आपको चार्जिंग का सही तरीका बता देते हैं. 


पूरी रात स्मार्टफोन ना करें चार्ज 
कई लोग सोते वक्त अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं और उसके बाद सुबह उसे निकालते हैं. ओवर चार्जिंग से आपकी डिवाइस हीट हो सकती है और लंबे समय तक ऐसा करने से बैटरी खराब होने की आशंका रहती है. इसलिए ऐसा ना करें.


खराब क्वालिटी का चार्जर ना करें इस्तेमाल
तमाम लोग अपने स्मार्टफोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करना शुरू कर देते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को खराब कर सकता है. ध्यान रखें कि खराब क्वालिटी का चार्जर बैटरी बैकअप को बुरी तरह प्रभावित करता है. इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें. 


चार्जिंग के वक्त फोन यूज ना करें
चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आपके फोन की बैटरी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जानकारों की मानें तो चार्जिंग के वक्त गेम बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए, इससे फोन ओवरहीट भी हो सकता है.


बैटरी को पूरी तरह डाउन न होने दें 
कई लोग अपने स्मार्टफोन को एक बार में फुल चार्ज कर लेते हैं और उसके बाद पूरे दिन इस्तेमाल करते हैं. वे उसको तब तक इस्तेमाल करते हैं, जब तक फोन पूरी तरह डाउन नहीं हो जाता. ऐसा करने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. इसलिए फुल चार्ज करने के बजाय आप अपने फोन को दिन में कई बार थोड़ा थोड़ा चार्ज कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Smartwatch खरीदने से पहले इन जरूरी बातों को जान लीजिए, वरना हो सकता है नुकसान