Tips: बेहद काम का है WhatsApp का ये फीचर, चैट में खास मैसेज को ढूंढने की नहीं पड़ेगी जरूरत
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर लेकर आता है. आज हम ऐसे ही एक फीचर की जानकारी आपको देने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा और एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा.
![Tips: बेहद काम का है WhatsApp का ये फीचर, चैट में खास मैसेज को ढूंढने की नहीं पड़ेगी जरूरत Tips: WhatsApp Starred Messages feature is very useful, know how it works Tips: बेहद काम का है WhatsApp का ये फीचर, चैट में खास मैसेज को ढूंढने की नहीं पड़ेगी जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/a4a56212275cf2ff7292e8cf679e86fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अगर आप किसी चैट में खास मैसेज को अलग से सेव करना चाहते हैं तो ऐप आपको ये सुविधा देता है. हालांकि ये अलग बात है कई यूजर्स इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं. आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फीचर का नाम है. Starred Messages फीचर. इसकी मदद से आप एक खास मैसेज को स्टार मार्क करके सेव कर सकते हैं. अब सवाल आता है कि ये फीचर मिलेगा कहां और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या है.
ऐसे करें WhatsApp के इस खास फीचर का इस्तेमाल
Starred Messages फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.
अब जिस भी कॉन्टैक्ट्स का मैसेज आपको बुकमार्क करना है उसकी चैट ओपन करें.
इतना करने के बाद चैट का जो भी मैसेज आपको स्टार मार्क करना है उस पर लॉन्ग प्रेस करें मतलब उसे कुछ देर दबाए रखें.
अब आपके सामने कई ऑप्शंस आएंगे, इनमें से आपको Star का ऑप्शन सलेक्ट करना है.
जैसे ही आप व्हाट्सऐप में किसी स्पेशल मैसेज को स्टार मार्क करेंगे वह अलग से सेव हो जाएगा.
वहीं अगर आप मैसेज को दोबारा Unstar करना चाहते हैं तो फिर उस मैसेज को प्रेस करके रखें.
ऐसा करते ही आपके सामने वही ऑप्शंस आएंगे. बस यहां स्टार की जगह अनस्टार होगा, इसे सलेक्ट कर लें.
यहां देखें Starred Messages
मैसेज को स्टार मार्क करने के बाद सवाल ये है कि उसे देखें कहां तो इसके बारे में भी हम बता रहे हैं.
स्टार मार्क किए गए मैसेज को देखने के लिए WhatsApp में उस चैट को ओपन करें जिसका मैसेज आपने मार्क किया है.
अब उसकी प्रोफाइल पर जाएं. यहां आपको कई ऑप्शंस दिखेंग.
इन ऑप्शंस में से आपको Starred Messages को सलेक्ट करना होगा.
इतना करने के बाद आपके सामने स्टार मार्क किए गए सभी मैसेज आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Tips: Facebook अकाउंट दूसरे के डिवाइस में रह गया है लॉग इन तो इस ट्रिक से मिनटों में करें Log Out
Tips: WhatsApp पर आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं कोई पता नहीं लगा पाएगा, बस करना होगा ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)