Tips: Google Docs के जरिए ऐसे एडिट कर सकते हैं PDF फाइल, जानें ये सिंपल प्रोसेस
अक्सर फोन में PDF फाइल को एडिट करने की समस्या बनी रहती है. लेकिन बहुत कम यूजर्स ऐसे हैं जो जानते हैं कि गूगल डॉक्स के जरिए पीडीएफ फाइल को एडिट किया जा सकता है.
Google डॉक्स का यूज पहले से ज्यादा किया जाने लगा है. इस ऑनलाइन वर्ड प्रोसेसर को सबसे ज्यादा डॉक्यूमेंट्स को एडिट करने में किया जाता है. अक्सर ये देखा जाता है कि हमारे पास स्मार्टफोन में PDF फाइल भेजता है, जिसे एडिट कर पाना मुश्किल होता है. हालांकि कुछ यूजर्स मानते हैं कि पीडीएफ फाइल को बिना थर्ड पार्टी ऐप के एडिट नहीं किया जा सकता है तो ये गलत है. आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के भी गूगल डॉक्स में पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस.
ऐसे एडिट कर सकते हैं PDF फाइल
Google Docs के माध्यम से PDF फाइल को एडिट करने के लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव पर जाना होगा.
इसके बाद यहां अपलोड आइकन पर टैप करके अपनी PDF फाइल को अपलोड करना होगा.
अब गूगल Docs में अपलोड की गई PDF फाइल को खोलकर इसमें PDF पर राइट क्लिक करना होगा.
अब गूगल डॉक्स के जरिए इस फाइल को ओपन करना होगा.
इतना करने के बाद अब आप आसानी से अपनी PDF फाइल को गूगल डॉक्स में एडिट कर सकेंगे.
लास्ट में फाइल को एडिट करने के बाद इसे PDF की तरह फिर से सेव कर सकते हैं.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि जरूरी नहीं हर पीडिएफ फाइल इसके जरिए एडिट हो जाए.
ये भी पढ़ें
Tips: Android फोन का डाटा iPhone में ट्रांसफर करने को लेकर हैं परेशान, तो ऐसे मिनटों में करें शिफ्ट
Smartphone Safety Tips: बारिश में स्मार्टफोन में चला गया है पानी तो तुरंत करें 4 काम, नहीं होगा खराब