iPhone 14 Pro खरीदने के लिए भारतीयों को अपनी सालाना सैलरी का इतना फीसदी खर्च करना होगा, पाकिस्तान का हाल होश उड़ा देगा
iPhone 14 Pro: एपल ने iPhone 14 सीरीज पिछले साल लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत लॉन्च हुआ iPhone 14 Pro लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
![iPhone 14 Pro खरीदने के लिए भारतीयों को अपनी सालाना सैलरी का इतना फीसदी खर्च करना होगा, पाकिस्तान का हाल होश उड़ा देगा To buy iPhone 14 Pro average Indians have to spent 23.4 percent of their salary check other country status iPhone 14 Pro खरीदने के लिए भारतीयों को अपनी सालाना सैलरी का इतना फीसदी खर्च करना होगा, पाकिस्तान का हाल होश उड़ा देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/c9e3a70e1c9b84f46dd334bfec6648ab1687417164073601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone दुनियाभर में मौजूद प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है. कई लोगों का तो सपना ही एक खुद का iPhone खरीदने का है. एपल की लेटेस्ट iPhone सीरीज अभी 14 है और कंपनी जल्द नई सीरीज लॉन्च करने वाली है. iPhone 14 को एपल ने पिछले साल लॉन्च किया था. iPhone खरीदने के लिए लोग सालों पैसा इकट्ठा करते हैं और तब जाकर इस डिवाइस को ले पाते हैं. क्या आप ये जानते हैं कि हर भारतीय को iPhone खरीदने के लिए अपनी सालाना सैलरी का कितना फीसदी खर्च करना पड़ता है. अगर नहीं, तो हम आपको इस बारे में बताएंगे.
iPhone के लिए इतना फीसदी करना पड़ता है खर्च
World Of Statistics के ट्वीट के अनुसार, एवरेज इंडियंस को iPhone 14 Pro, 128GB खरीदने के लिए अपनी सालाना सैलरी का 23.4% खर्च करना पड़ता है जबकि स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को केवल 3 फीसदी अपनी सैलरी का iPhone 14 Pro के लिए खर्च करना पड़ता है.
पाकिस्तान का हाल बूरा
पाकिस्तान में लोगों को iPhone 14 Pro खरीदने के लिए अपनी सैलरी का 104.1 फीसदी पैसा खर्च करना पड़ता है. नाइजीरिया में हालात और बुरे हैं और यहां लोगों को iPhone लेने के लिए अपनी सालाना सैलरी का 105.3 फीसदी खर्च करना पड़ता है. यानि यहां के लोगों के लिए iPhone सालाना कमाई से भी महंगा है.
How much of a yearly salary you need to spend to afford an iPhone 14 Pro 128GB:
— World of Statistics (@stats_feed) June 21, 2023
🇨🇭 Switzerland: 1.8%
🇺🇸 United States: 2.0%
🇸🇬 Singapore: 2.0%
🇦🇪 United Arab Emirates: 2.8%
🇦🇺 Australia: 2.9%
🇨🇦 Canada: 3.0%
🇭🇰 Hong Kong: 3.2%
🇳🇴 Norway: 3.3%
🇳🇿 New Zealand: 3.5%
🇳🇱 Netherlands:…
भारत में इतनी है iPhone 14 Pro की कीमत
एपल ने पिछले साल iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 फोन लॉन्च किए थे जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये है और ये वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 7 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है. फोन के 128GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये है जबकि 256GB और 1TB वेरिएंट क्रमशः 1,29,999 रुपये और 1,69,999 रुपये है.
iPhone 14 Pro Max की बात करें तो 128GB वैरिएंट 8 प्रतिशत की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर 1,27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk से ''लड़ने' के लिए तैयार हुए मार्क जुकरबर्ग, कहा मुझे लोकेशन बताओ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)