नए साल के जश्न की तैयारी हर जगह हो रही हैं. हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से लोग पब्लिक प्लेस और क्लब- पब में जाने की बजाय घर पर पार्टी करना ही सेफ मान रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपकी पार्टी का मज़ा दोगुना हो जाएगा. अगर आप घर में पार्टी करने की सोच रहे हैं तो आपके पास ब्लूटूथ स्पीकर जरूर होना चाहिए. ऐसे में हम आपको आज ऐसे 5 किफायती ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी पार्टी की रौनक और बढ़ जाएगी.


1- आईटेल IBS-10 ब्लूटूथ स्पीकर- दोस्त और परिवार के लोगों के साथ पार्टी करने के लिए ये अच्छे स्पीकर हैं. आप इन्हें 1299 रुपए में खरीद सकते हैं. छोटी पार्टी के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है इसमें आपको 10 वॉट का हाई क्वालिटी का स्टीरियो साउंड आउटपुट मिलता है. इस स्पीकर में वायरलेस एफएम की भी सुविधा भी है. आपको स्पीकर में 1500 एमएएच की बैटरी मिलती है जिसे एक बार चार्ज करने पर ये 6 घंटे तक चलती है. इस स्पीकर में पैन ड्राइव की भी सुविधा है.


 2-  बोट रगबी- अगर आप कीमत में थोड़ा ऊपर जाना चाहते हैं तो 1599 रुपए में आप ये स्पीकर खरीद सकते हैं ये स्पीकर देखने में काफी अच्छा है. इसमें 10 वॉट का साउंड आउटपुट है जो शानदार ऑडियो क्वालिटी देता है. इसमें बिल्ट-इन सुपर बास, ईको और नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी आपको मिलेंगे. स्पीकर में 1800 एमएएच की बैटरी है जो 8 घंटे का प्ले टाइम देती है.


3- विंगाजॉय Sp-6750- हाल ही में VingaJoyAudastic SP-6750 वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया गया है. इस स्पीकर को आप 1199 रुपए में खरीद सकते हैं. किफायती कीमत में ये स्पीकर काफी अच्छी परफॉर्मेंस और अच्छी साउंड क्वालिटी देता है. स्पीकर में 10 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है, जो छोटी पार्टी के लिए काफी है. इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के कई दूसरे ऑप्शन भी हैं. स्पीकर में 1200 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जो 4 घंटे का प्ले टाइम देती है.


4उबोन SP-43 लाइट अप ब्लूटूथ स्पीकर- सिर्फ 613 रुपए में आप उबोन का SP-43 लाइट अप ब्लूटूथ स्पीकर खरीद सकते हैं. इस वायरलेस स्पीकर में 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है और इसमें 1200 एमएएच की रिचार्जेबल ली-आयन बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में टीएफ-कार्ड, एफएम और यूएसबी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट दिया गया है. इस स्पीकर में 10 घंटे की बैटरी लाइफ और डबल एलईडी लाइट मिल रही है.


5- टेकगियर मेटल ब्लूटूथ स्पीकर- 2 हजार की रेंज में वैसे तो आपको कई शानदार स्पीकर मिल जाएंगे. लेकिन ये स्पीकर काफी दमदार साउंड क्वालिटी देता है. इसमें 10 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है. स्पीकर की मेटल बॉडी इसे काफी अट्रेक्टिव बनाती है. 1400 एमएएच की बैटरी 6 घंटे का प्ले-टाइम देगी.