नई दिल्ली: वैसे तो जमाना स्मार्टफोन्स का है, लेकिन आज भी काफी बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी हैं, जो फीचर फोन यूज करते हैं. ऐसे ही यूजर्स के लिए स्मार्टफोन कंपनियां आज भी फीचर मोबाइल बना रही हैं. फीचर फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी लम्बी बैटरी लाइफ का होना है. रोज रोज इन्हें चार्ज करने का झंझट नहीं होता. तो अगर आप भी एक नया फीचर फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए टॉप 5 फोन्स लेकर आये हैं.


Nokia 105 SS


फीचर मोबाइल सेगमेंट में Nokia सबसे बड़ा नाम है. एक जमाना था जब पूरी दुनिया में Nokia के मोबाइल फोन सबसे ज्यादा बिकते थे. लेकिन अब कंपनी काफी पीछे छूट गई है. लेकिन अभी भी Nokia के फीचर फोन मार्केट में काफी पसंद किये जाते हैं. Nokia 105 SS एल बढ़िया फीचर फोन है और इसकी कीमत 1,105 रुपये है. इस फोन 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले लगा है. पावर के लिए इसमें 800 mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन फुल चार्ज में 15 घंटे का टॉक टाइम देती है. इस फोन में कैमरा नहीं मिलेगा.


Samsung Guru 1200


Samsung का Guru 1200 एक बढ़िया फीचर फोन है. Flipkart पर इस फोन की कीमत 1,349 रुपये है. इसमें 1.52 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है. पावर के लिए इसमें 800mAH की बैटरी और टॉर्च लाइट दी गई है. इस फोन का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है.


Lava A1 Colors


Lava का A1 एक काफी शानदार फीचर फोन है. इसमें 4MB रैम और 24 MB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB बढ़ा सकते हैं. इसमें 0.3MP का रियर कैमरा दिया है. इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले लगा है. इसमें 1MHz का प्राइम क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर लगा है. फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है, यह ड्यूल सिम के साथ आता है. इस फोन की कीमत 880 रुपये है.


Micromax X744


फीचर फोन के मामले में माइक्रोमैक्स भी काफी लोकप्रिय ब्रांड है. इस फोन की कीमत 999 रुपये है. फोन में 2.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 0.3MP का रियर कैमरा दिया है. पावर के लिए इसमें 2200 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन में टॉर्च और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.


Karbonn K9


Karbonn का Jumbo K9 एक बढ़िया फीचर फोन है. इस फोन की कीमत 1,390 रूपये है. इस फोन में 2.6 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है.  इसके रियर में 2MP का कैमरा दिया है. इसमें पावर के लिए 1800mAh की बैटरी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम फोन है. इसके स्टोरेज को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये सभी फीचर फोन Amazon Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, साथ ही ऑफ लाइन स्टोर्स पर भी ये आसानी से मिल जायेंगे.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy A51 का नया वेरियंट हुआ लॉन्च, Vivo V19 से है असली मुकाबला