Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो इस बात को जानते होंगे कि इस गेम में मिलने वाले गेमिंग आइटम्स का गेमर्स के अनुभव पर कितना बड़ा प्रभाव पड़ता है. फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे खास गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. उन्हीं में से एक गेमिंग आइटम का नाम पेट है. फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे पेट्स मौजूद हैं, जो अपने कैरेक्टर्स के साथ गेम में चलते हैं. ये पेट्स न सिर्फ कैरेक्टर्स की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि उनकी पॉवर को भी बढ़ाते हैं.


फ्री फायर मैक्स में आने वाले हर नए अपडेट्स के साथ सबसे अच्छे पेट्स का कॉम्बिनेशन भी बदलता रहता है. फ्री फायर मैक्स में कुछ हफ्ते पहले एक नया अपडेट आया है, जिसका नाम OB45 Update है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस अपडेट के बाद फ्री फायर मैक्स में मौजूद सबसे अच्छे पेट्स कौन-कौन से हैं.


1. मि. वैगोर (Mr. Waggor)


इस लिस्ट में पहला नाम Mr. Waggor का है. मि. वैगोर सबसे लोकप्रिय पेट में से एक है. इसकी क्षमता, "स्मोक डिलीवरी" गेमर्स को एक धुआं बम प्रदान करती है, जो सामने खड़े दुश्मनों से छिपने और बच निकलने में मदद कर सकती है. यह क्षमता क्लोज-क्वार्टर फाइट्स यानी एकदम नजदीकी लड़ाईयों और ग्रनाइटो जैसी बंद जगहों पर काफी कारगार साबित होती है.


2. डिटेक्टिव पांडा (Detective Panda)


इस लिस्ट में दूसरे सबसे अच्छे पेट का नाम डिटेक्टिव पांडा है. अगर आप गेम खेलते हैं तो आपने इस गेमिंग आइटम के बारे में जरूर सुना होगा. यह दुश्मनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करता है. इसकी क्षमता, "वेक अप" आपको बताती है कि 100 मीटर के भीतर एक दुश्मन ने हाल ही में हमला किया है या नहीं. यह जानकारी आपको दुश्मन के स्थान का अनुमान लगाने और हमला करने में मदद कर सकती है. इसके अलावा यह दिखने में पांडा जैसा है. इस कारण इस पेट का नाम डिटेक्टिव पांडा है.


3. फ्लैश (Flash)


इस लिस्ट में तीसरे पेट का नाम फ्लैश है. यह एक गति-केंद्रित पेट है, जो आपको बैटल फील्ड पर तेजी से आगे बढ़ने में मदद करता है. इसकी क्षमता, "हाई गियर" आपके दौड़ने की गति को बढ़ाती है. आप इस पेट की स्किल्स की मदद से काफी तेज दौड़ सकते हैं, जिससे आप मुश्किल समय में जल्द से जल्द कवर ले सकते हैं और दुश्मनों को पछाड़ सकते हैं. यह स्किलल ओपन मैप्स पर विशेष रूप से उपयोगी है जहां आपको जल्दी से स्थिति बदलने की जरूरत हो सकती है.


4. ओट्टेरो (Otero)


इस लिस्ट में चौथे पेट का नाम ओट्टेरो है. यह एक उपचारक पेट है, जो टीम के साथियों को जीवन शक्ति प्रदान करता है. इसकी स्किल का नाम  "ड्रॉप द बीट" है, जो समय के साथ धीरे-धीरे टीम के साथियों की हेल्थ पॉइंट्स को बहाल करती है. यह क्षमता लंबी लड़ाइयों और टीम-आधारित खेल मोड में काफी शानदार साबित हो सकती है.


5. बीस्टन (Beaston)


बीस्टन इस लिस्ट का पांचवा और आखिरी पेट है, जिसमें हमने फ्री फायर मैक्स के सबसे अच्छे पेट्स की लिस्ट में रखा है. यह एक रक्षात्मक पेट है, जो आपको नुकसान से बचाने में मदद करता है. इसकी क्षमता, "स्टॉम्प" एक क्षेत्रीय प्रभाव क्षति को कम करता है, जिससे आप विस्फोटकों और ग्रेनेड के प्रभाव को कम कर सकते हैं. इस पेट की यह स्किल ज्यादा धमाके होने वाले बैटलफील्ड में जीवित रहने की आपकी संभावनाओं को बढ़ा सकती है.


आपको बता दें कि इस आर्टिकल में शामिल किए गए सभी पेट्स को लेखक ने अपने निजी अनुभव के आधार पर चुना है. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि कुछ गेमर्स को इस लिस्ट में शामिल पेट्स के अलावा कोई अन्य पेट ज्यादा बेहतर लगते हों.


यह भी पढ़ें;


Flipkart की नई सेल हुई शुरू, 5 अगस्त तक मिलेगा बंपर डिस्काउंट, ग्राहकों को अब अमेज़न सेल का है इंतजार