Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम की सबसे खास चीज इसका कैरेक्टर होता है. फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स के कैरेक्टर्स की इस गेम में आपके सिपाही बनते हैं और आपकी तरफ से युद्ध के मैदान में लड़ते हैं. इसका मतलब है कि कैरेक्टर जितना मजबूत होगा, मैच में जीतने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी.
फ्री फायर मैक्स के टॉप-5 कैरेक्टर्स
फ्री फायर मैक्स में हाल ही में एक नया अपडेट आया है, जिसका नाम OB45 Update है. हर अपडेट के बाद आमतौर पर कैरेक्टर्स की स्किल्स में अपडेट किया जाता है. आइए हम आपको OB45 Update के बाद फ्री फायर मैक्स के टॉप-5 कैरेक्टर्स के बारे में बताते हैं.
के (K): यह फ्री फायर मैक्स का एक काफी पुराना और साहसी कैरेक्टर है, जिसका दुनियाभर के कई गेमर्स इस्तेमाल करते हैं. इस कैरेक्टर की शक्ति "मास्टर ऑफ ऑल" है जो उसे काफी बहुमुखी कैरेक्टर बनाती है. "जिया-जित्सु" मोड EP को HP में काफी तेज गति बदलने में मदद करता है. इसके कारण घायल कैरेक्टर जल्दी ठीक हो जाता है और दुश्मनों के वार से बच जाता है. यह खासियत खासतौर पर क्लोज-रेंज फाइट्स में काफी फायदेमंद है. इसके अलावा "ईपी मोड" में फेंके गए ग्रेनेड न सिर्फ के की HP बल्कि साथी गेमर्स की HP को भी बढ़ा देते हैं.
अलोक (Alok): अगर आप फ्री फायर मैक्स के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी भी रखते हैं तो इस कैरेक्टर का नाम तो जरूर सुना होगा. यह फ्री फायर मैक्स का एक लोकप्रिय कैरेक्टर है, जो इस गेम के टॉप कैरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. इसकी स्किल का नाम "ड्रॉप द बीट" है, जो किसी भी तरह की लड़ाई में काफी फायदेमंद साबित होती है. इस स्किल की खास बात है कि यह एक तय क्षेत्र में मूवमेंट स्पीड बढ़ाने और गेमर्स की एचपी को रिस्टोर करने का काम भी करता है. इस स्किल की मदद से कैरेक्टर आक्रमक और रक्षात्मक दोनों तरह की गेम खेल सकता है.
डिमिट्री (Dimitri): यह भी फ्री फायर मैक्स का एक मुख्य कैरेक्टर है और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसकी स्किल का नाम "हीलिंग हेलो" है. जो एक बड़े क्षेत्र का ऑरा बनाता है. इसके स्किल की खास बात है कि यह टाइम बीतने के साथ-साथ एचपी को रिस्टोर करता रहता है, जिसकी मदद से कैरेक्टर घायल होने पर जल्दी ठीक हो जाता है. इस कैरेक्टर की स्किल स्क्वॉड गेमिंग काफी कारगार साबित होती है.
क्रोनो (Chrono): क्रोनो भी इस गेम का एक खास कैरेक्टर है और इस टॉप कैरेक्टर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है. इस कैरेक्ट की स्किलल का नाम "टाइम टर्न" है. इसकी मदद से एक बेहद मजबूत फोर्स फील्ड बनती है, जो एक शील्ड का भी काम करती है. इससे गोलियों और ग्रेनेड्स को रोक सकती है. इस कैरेक्टर की स्किल गोलियों और ग्रेनेड्स को आसानी से पास नहीं आने देती है.
ए.124 (A124): ए.124 को हमने अपनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा है. इसकी स्किल का नाम "थ्रोन बैक" है. गेमर्स इस कैरेक्टप को भी काफी पसंद करते हैं, क्योंकि यह हर तरह की लड़ाई में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है. इस कारण आप अपने गेम के दौरान इस कैरेक्ट को भी आज़मा सकते हैं.
इस बात का रखें खास ख्याल
इस बात का ख्याल रखें कि आप चाहे जितने अच्छे कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर लें, लेकिन अगर आपको गेम की सही तकनीक के बारे में जानकारी नहीं है, हथियारों की जानकारी नहीं है, मैप की जानकारी नहीं है और अभ्यास करने की आदत नहीं है तो आप इस गेम में सफल नहीं हो पाएंगे. आपको इस गेम का मास्टर बनने के लिए ऊपर बताई गई सभी चीजों को मास्टर बनना होगा और फिर आप एक अच्छे कैरेक्टर के साथ कमाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में बताए गए टॉप-5 कैरेक्टर्स को लेखक ने अपने निजी अनुभव के आधार पर चयन किया है. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि किसी गेमर्स के लिए इन कैरेक्टर्स के अलावा कोई अन्य कैरेक्टर ज्यादा अच्छा साबित होता हो.
यह भी पढ़ें: