Expensive Smartphone: अगर आप स्मार्टफोन से प्यार करते हैं, तो आपको महंगे-महंगे स्मार्टफोन खरीदने का मन करता होगा. अक्सर, स्मार्टफोन लवर्स को महंगे फोन खरीदने और उसे यूज़ करने का शौक होता है, क्योंकि उनमें कई लाजवाब फीचर्स होते हैं. आइए हम आपको दुनिया के कुछ सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.


Xiaomi Redmi K20 Pro Signature Edition


यह शाओमी का एक अपकमिंग फोन है, जिसकी कीमत करीब 4,80,000 रुपये हो सकती है. इस फोन में 6.39 इंच की स्क्रीन, 2.8GHz, ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप, 20MP का फ्रंट कैमरा, 4000mAh की बैटरी, और 27W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं. 


Lamborghini 88 Tauri


इस लिस्ट में दूसरे फोन का नाम Lamborghini 88 Tauri है. इस फोन की कीमत 3,60,000 रुपये है. इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन, Dual Sim, 3G, 4G, Wi-Fi, प्रोसेसर के लिए Snapdragon 801, Quad Core, 2.3 GHz चिपसेट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3400mAh बैटरी, 20MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. 


Huawei Mate 30 RS Porsche Design


इस लिस्ट में तीसरे फोन का नाम Huawei Mate 30 RS Porsche Design है. हुवावे भी चीन की स्मार्टफोन कंपनी है और उनके इस स्मार्टफोन की कीमत 2,14,990 रुपये हो सकती है. यह फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है. इसमें डुअल सिम, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster जैसे कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें  2.86 GHz प्रोसेसर के साथ Kirin 990 Octa Core चिपसेट, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज,  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी, लार्ज नॉच के साथ 6.53 की स्क्रीन, 40MP बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा समेत कई खास स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.


Huawei Mate X2


इस लिस्ट का चौथा फोन भी हुवावे कंपनी का है, जिसका नाम Huawei Mate X2 है. इस फोन में डुअल सिम, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC समेत कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस फोन में 8 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है. यह एक फोल्डेबल यानी डुअल डिस्प्ले वाला फोन है. इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP क्वॉड कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 4500mAh बैटरी और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 2,04,999 रुपये है.


Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra


इस लिस्ट में पांचवा फोन सैमसंग है, जो इस साल जुलाई के महीने में लॉन्च हो सकता है. सैमसंग अपनी अगली फोल्डेबल फोन सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसके टॉप मॉडल का नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra है. भारतीय करंसी में इस फोन की कीमत 1,99,990 रुपये हो सकती है. इस फोन में Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ-साथ  Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.2 इंच की डुअल स्क्रीन, 200MP क्वॉड कैमरा, 12MP+12MP का डुअल फ्रंट कैमरा समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Anjali Arora की तरह वायरल हो जाएगी आपकी Instagram Reel, बस कर लें ये एक काम