iPhone: आईफोन को भारत और भारत के बाहर की दुनिया में भी सबसे महंगे फोन की लिस्ट में गिना जाता है. ऐसे में दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट में भी आईफोन के कुछ मॉडल्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के सबसे महंगे मॉडल से भी काफी आगे हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में दुनिया के पांच सबसे महंगे आईफोन या यू कहें कि फोन के बारे में बारे में बताते हैं. इन आईफोन में सोने और हीरे भी लगे हुए हैं. इनकी कीमत इतनी है, जितनी ज्यादातर आम लोग सोच भी नहीं पाएंगे. आइए हम आपको इन फोन्स के बारे में बताते हैं.
दुनिया का सबसे महंगा फोन
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond: इस फोन का नाम Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है. इस फोन के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इसमें डायमंड्स यानी हीरे भी जड़े हुए हैं. इस आईफोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है, जिसका मूल्य भारतीय रुपये में करीब 4 अरब, 50 करोड़ यानी लगभग 450 करोड़ रुपये है. इस फोन को 24-carat gold से कवर किया गया है और उस पर खूबसूरत पिंक कलर के डायमंड्स भी गढ़े गए हैं.
दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन
Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold: दुनिया के दूसरे सबसे महंगे फोन या आईफोन और फोन का नाम Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold है. इस फोन की कीमत 9.4 मिलियन डॉलर है, जिसकी भारतीय मूल्य में कीमत लगभग 78.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस फोन में 500 वन-हंड्रेड कैरेट डायमंड्स दिया गया है. इस फोन का पिछला पैनल और लोगो भी 24 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है.
दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फोन
Stuart Hughes iPhone 4 Diamond Rose Edition: यह दुनिया का तीसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत करीब 66.8 करोड़ रुपये है. इस फोन मॉडल के सिर्फ दो यूनिट ही बनाए गए थे, जो उन्हें खरीदने वाले ग्राहकों के हिसाब से कस्टमाइज़ किए गए थे. यह फोन सॉलिड रोज़ गोल्ड और 500 100 कैरेट डायमंड्स से बना हुआ है.
दुनिया का चौथा सबसे महंगा फोन
Goldstriker iPhone 3GS Supreme: दुनिया के चौथे सबसे महंगे फोन का नाम Goldstriker iPhone 3GS Supreme है. इस फोन के बेज़ल्स में 136 डायमंड्स लगे हुए हैं. वहीं, इस फोन मे मौजूद एप्पल लोगो पर 53 डायमंड्स लगे हुए हैं. इसके अलावा भी इस फोन के चारों ओर 22 कैरेट गोल्ड लगा हुआ है, जिसका कुल वजन 271 ग्राम है. इस फोन की कीमत 26.7 करोड़ रुपये है.
दुनिया का पांचवा सबसे महंगा फोन
iPhone 3G Kings Button: दुनिया के पांचवें सबसे महंगे आईफोन का नाम iPhone 3G Kings Button है. इस फोन की कीमत 2.5 मिलियन डॉयल यानी करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस फोन को ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर पीटर एलिशन ने 18 कैरेट येलो, वाइट और रोज़ गोल्ड से बनाया है. इस फोन के चारों ओर स्ट्रिप्स पर वाइट गोल्ड स्ट्रिप्स लगी हुई है, जिसपर 138 हीरे जड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: