नई दिल्ली: OnePlus का नया स्मार्टफोन ‘Nord’ अपनी कीमत और फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किये गए हैं जो इसे अपने सेगमेंट का एक मजबूत स्मार्टफोन बनाते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको Oneplus Nord स्मार्टफोन को खरीदने के 5 बड़े कारण बता रहे हैं.
1. डिजाइन
OnePlus Nord का डिजाइन में ज्यादा प्रीमियम है, इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया है. इस फोन के राईट पर लगे स्लाइडर बटन से डायरेक्ट फ़ोन को साइलेंट, वाब्रेशन और रिंग में करने की सुविधा मिलती है जोकि एक बेहतर फीचर है. इसमें USB टाइप-C की सुविधा दी गई है. यह फोन Blue Marble और Gray Onyx कलर ऑप्शन में मिलेगा. इस फोन को एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. डिस्प्ले
OnePlus Nord में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. फ़ोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट है और इसके रिच कलर्स मिलते हैं. धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती.
3. कैमरा
अगर आप फोटोग्राफी और विडियो शूट करना पसंद करते हैं तो आपको OnePlus Nord पसंद आएगा. ख़ासकर इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा काफी बेहतर है. विस्तार से कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा (Sony IMX586 with OIS), 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. फोन का रियर कैमरा सेटअप विडियो शूट करने के लिए काफी अच्छा है, आप इससे 4K, 4K Cine और फुल HD विडियो 30FPS और 60FPS मोड पर शूट कर सकते हैं, विडियो मेकिंग में यह बेहतर रिजल्ट देता है. इसके अलावा हर रोशिनी में बेहतर फोटो क्लिक करने में यह कैमरा सेटअप अच्छा है. यहां कई फिल्टर्स दिए गये हैं जो आपके रोजाना फोटोग्राफी के लिए उपयोगी साबित होंगे. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जोकि आपको पसंद आएगा इसके फ्रंट और रियर में वाइड एंगल फोटो लेने की आजादी मिलती है.
4. परफॉरमेंस
नए OnePlus Nord में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 5G को सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस के मामले में यह प्रोसेसर काफी अच्छा माना जाता है. हैवी गेम्स भी इसमें बिना किसी परेशानी के स्मूथ चलती है. मल्टीटास्किंग के दौरान भी फ़ोन स्मूथ रहता है और ज्यादा इस्तेमाल पर भी इसमें हीटिंग का कोई इशू नहीं मिला. पावर के लिए इस फोन में 4115mAh की बैटरी दी गई है जोकि 30T फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. 30 मिनट में इस फोन की बैटरी 70 फीसदी चार्ज हो जाती है. फ़ास्ट चार्जिंग इस फोन का प्लस पॉइंट है. हैवी यूज़ पर फोन की बैटरी एक दिन निकाल देती हैं. इस फोन में स्पीकर दिया है जिसका साउंड ठीक है. परफॉरमेंस के मामले में यह एक बेहतर स्मार्टफोन साबित होता है.
5. कीमत
OnePlus Nord में 3 स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट अगले महीने (सितम्बर) से शुरू होगी. इस फोन की कीमत इसका प्लस पॉइंट है.
- OnePlus Nord: 6GB+64GB: 24,999 रुपये
- OnePlus Nord: 8GB+128GB: 27,999 रुपये
- OnePlus Nord: 12GB+256GB: 29,999 रुपये
OnePlus Nord में क्वालिटी, बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है. अगर आपका बजट 30 हजार रुपए तक है तो आप नए ‘Nord’ के बारे में विचार कर सकते हैं.
इनसे है मुकाबला
OnePlus Nord का सीधा मुकाबला Vivo X50 और Samsung Galaxy A51 से है. Vivo X50 दो वेरिएंट में मिलता है. जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज और 8 GB+ 256 GB स्टोरेज वेरियंट शामिल है. जिनकी कीमत क्रमशः 34,990 रुपये और 37,990 रुपये है. इसमें 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें snapdragon 730 प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 48MP +13MP+ 8MP+ 5MP कैमरे दिए हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है.पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
वहीं Samsung Galaxy A51 की कीमत कीमत की बात करें तो Galaxy A51 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,250 रुपये और इसके 8GB+128GB की कीमत 26,999 रुपये है. Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस Infinity-O AMOLED डिस्प्ले लगा है. इस फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर लगा है. इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 15W की फास्ट चार्जिंग से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP +12MP+ 5MP+ 5MP के कैमरा सेटअप मिलते हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें