Thomson 55 OATH 0999 स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी में हैं दिलचस्प फीचर्स, पढ़ें इसके बारे में
अगर आप कम कीमत में एक ऐसा स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं जिसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी, साउंड और अच्छी कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट रिमोट की सुविधा मिले तो आपके लिए एक खास टीवी हम आपके लिए लेकर आये हैं-
![Thomson 55 OATH 0999 स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी में हैं दिलचस्प फीचर्स, पढ़ें इसके बारे में Top 5 reasons to buy Thomson 55 OATH 0999 smart android TV Thomson 55 OATH 0999 स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी में हैं दिलचस्प फीचर्स, पढ़ें इसके बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/23235542/Thomson-TV.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आजकल बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और जिसकी सबसे बड़ी वजह से इनका कम कीमत में आना. आज बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी ज्यादातर लोगों की पहुंच में आ चुके है. अगर आप एक नया 55 इंच का स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Thomson 55 OATH 0999 स्मार्ट टीवी आपकी पसंद हो सकता है. आइये जानते हैं इसे खरीदने के पांच बड़े कारण.-
1. कीमत
Thomson 55 OATH 0999 जोकि एक 55 इंच का Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी है. इसकी कीमत 31,999 रुपये है. जोकि एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा इसे खरीदने का क्योंकि इस कीमत में आपको दूसरे ब्रांड्स में मिलने वाले स्मार्ट टीवी में वो फीचर्स नहीं मिलेंगे जो आपको थॉमसन इस मॉडल में मिलेंगे.
2. डिस्प्ले
Thomson 55 OATH 0999 खरीदने का एक बड़ा कारण यह भी है कि इसमें कंपनी ने IPS पैनल का इस्तेमाल किया है, जोकि पिक्चर क्वालिटी के मामले में काफी अच्छा माना जाता है. इस टीवी का डिस्प्ले काफी रिच है और कलर्स काफी ब्राइट मिलते हैं, ऐसे में मूवी देखते समय आपको काफी मज़ा आएगा. इसका व्यू एंगल (178 DegreeC) भी काफी बढ़िया है.यह डिस्प्ले Ultra HD (4K) 3840 x 2160 से लैस है. इस टीवी में HD, FHD और Ultra HD विडियो देखने में मज़ा आता है और काफी लाजवाब पिक्चर क्वालिटी मिलती है.
3. साउंड बार की सुविधा
इस स्मार्ट टीवी की एक और खूबी यह है कि इसमें नीचे की तरफ लगा साउंड बार है, जोकि 30W के डॉल्बी Surround साउंड स्पीकर्स से लैस है. इसकी साउंड क्वालिटी काफी तेज और बढ़िया है. तेज वॉल्यूम में आवाज़ क्लियर रहती है. जबकि दूसरे ब्रांड्स के टीवी में 20W के नॉर्मल स्पीकर्स दिए जातें हैं जिनकी आवाज़ बहुत तेज नहीं होती, और बेहतर साउंड के लिए आपको साउंड बार की जरूरत पड़ती है.
4. कनेक्टिविटी
इस स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, A53 CPU, MaliT860 GPU लगा है जो 2.5 जीबी रैम के साथ है. इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं. यह 8 विडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. कनेक्टिविटी के मामले में यह एक अच्छा स्मार्ट टीवी है, आप पेन ड्राइव के जरिये अपने पसंदीदा विडियो को बिना किसी रुकावट के इसमें आसानी से प्ले कर सकते हैं.
5. स्मार्ट रिमोट
Thomson 55 OATH 0999 स्मार्ट एंड्राइड टीवी के साथ एक स्मार्ट रिमोट आता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
नेटफ्लिक्स ऑफर: सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा पहले महीने का सब्सक्रिप्शन, यहां जानें डिटेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)