दुनिया भर में छाये रहे ये स्मार्टफोन, देखें इन टॉप 5 स्मार्टफोन की लिस्ट
स्मार्टफोन आज लोगों के लिये लग्ज़री नहीं जरूरत बन गया है. स्लोडाउन के टाइम में भी कई कंपनियों के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में छाये रहे. देखिये इस साल के टॉप 5 स्मार्टफोन जो ग्राहको को पसंद आये.

कोरोना की वजह से इस साल वैसे तो हर सेक्टर में स्लोडाउन रहा इसलिये मोबाइल कंपनियों की सेल भी कम रही. लेकिन फिर भी कुछ मोबाइल फोन पूरी दुनिया में पॉपुलर हुए. इस साल अब तक टॉप कंपनियों में एप्पल और सैमसंग तो रहे ही लेकिन चाइनीज कंपनी शाओमी के फोन भी टॉप सेलिंग रहे. आज हम आपको बता रहे हैं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन और उनकी कंपनी कौन सी हैं. अगर आप भी स्मार्टफोन बदलने का प्लान कर रहे हैं तो इन मॉडल में से कोई फोन खरीद सकते हैं.
1- iPhone सबसे आगे- इस साल भी मोबाइल कंपनियों में सबसे ऊपर आईफोन ही है. महंगे होने के बावजूद आईफोन इस साल दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है. इस साल आईफोन 12 सीरीज के 4 फोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें आईफोन 12, 12 प्रो, 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 मिनी शामिल है. वहीं इस साल एप्पल ने 377 लाख से ज्यादा आईफोन 11 बेचे हैं. आईफोन 11 की कीमत करीब 65 हजार से शुरु है. एप्पल कंपनी ने आईफोन 10 के बाद उसका थोड़ा सस्ता वर्जन iPhone XR भी लॉन्च किया था और अब तक इस फोन ने भी अच्छी कमाई की है. इस साल करीब 80 लाख से ज्यादा iPhone XR बिके हैं और इसकी कीमत 48 हजार से शुरु है. एप्पल का एक और फोन iPhone SE भी टॉप सेलिंग फोन में से एक है. ये आईफोन में थोड़ा सस्ता फोन है और इसकी स्क्रीन भी थोड़ी छोटी है कंपनी ने इस साल करीब 87 लाख से ज्यादा iPhone SE बेचे हैं. IPhone SE की कीमत 38000 हजार रुपये से स्टार्ट है.
2- सैमसंग भी टॉप में- दूसरे नंबर कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन हैं. Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन की दुनियाभर में 114 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. ये फोन साल 2020 के पहले 6 महीने में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बन गया है. इस फोन की कीमत 24 हजार रुपये से शुरु है. सैमसंग के कुछ और स्मार्टफोन ने भी बहुत अच्छा बिजनेस किया है. जैसे गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G फोन भी दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. हालांकि महंगा होने की वजह से ये टॉप सेलर फोन नहीं रहा.
3- शाओमी के फोन सबसे पॉपुलर- आईफोन और सैमसंग के बाद चाइनीज कंपनी शओमी के स्मार्टफोन्स ने भी खूब धूम मचायी है और इस कंपनी के फोन टॉप सेलर फोन में रहे हैं. शाओमी का Redmi Note 8 फोन की पूरी दुनिया में 110 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. इस फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं इसलिये ये खूब पॉपुलर हुआ फोन की कीमत मार्केट में 13 हजार की रेंज से शुरु है.
4- रेडमी सीरीज के फोन भी छाये रहे- अगर सेल के हिसाब से देखें तो शाओमी के कई दूसरे फोन भी अच्छे बिके और सेल के हिसाब से तीसरे चौथे नंबर शाओमी के फोन रहे. शाओमी का Redmi Note 8 Pro भी खूब बिका. ये इस बजट में पहला गेमिंग फोन था. और इसकी कीमत करीब 17 हजार से शुरु है. शाओमी का Redmi 8A फोन की भी करीब 73 लाख से ज्यादा यूनिट खरीदी गयी और इसकी 8 हजार रुपये से स्टार्ट है.
5- वनप्लस 8 भी हुआ पॉपुलर- ये फोन महंगे फोन की रेंज में है और इसकी कीमत 60 हजार रुपये से शुरु है. फोटोग्राफी से लेकर और दूसरे फीचर्स में भी ये फोन काफी सुपर्ब है. लेकिन महंगा होने की वजह से इसकी सेल बाकी स्मार्टफोन से कम रही. हालांकि अपने फीचर्स की वजह से ये फोन भी टॉप रेटेड फोन में शामिल रहा. वन प्लस सीरीज के फोन ONEPLUS 7T PRO की भी अच्छी ब्रिकी की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

